भारत ने गुरुवार को हरारे में खेले गए पहले वनडे मुकाबले में जिम्बाब्वे को दस विकेट से करारी मात दी. भारतीय टीम की जीत में दीपक चाहर का अहम रोल रहा. चोट के बाद कमबैक कर रहे दीपक ने तीन विकेट चटकाकर जिम्बाब्वे टीम की कमर तोड़ दी. खास बात यह रही कि चाहर ने जिम्बाब्वे के टॉप-3 खिलाड़ियों को आउट किया.
छह महीने से ज्यादा के बाद इंटरनेशनल क्रिकेट खेलने उतरे चाहर ने सबसे पहले मैच के छठे ओवर में में इनोसेंट काया को चलता किया. काया बड़ा शॉट खेलने की कोशिश में विकेटकीपर संजू सैमसन को कैच दे बैठे. फिर चाहर ने अपने अगले ओवर में दूसरे सलामी बल्लेबाज तादिवनाशे मरुमानी को भी सैमसन के हाथों कैच कराकर पवेलियन भेजा. बाद में चाहर ने वेस्ली मधेवेरे को एलबीडब्ल्यू आउट करके अपना तीसरा विकेट लिया.
क्लिक करें- गब्बर की दहाड़, दीपक चाहर का कमबैक, पहले वनडे में टीम इंडिया ने ऐसे जिम्बाब्वे को रौंदा
दीपक चाहर ने कही ये बात
दीपक चाहर को शानदार प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया. चाहर ने कहा, 'लैंडिंग थोड़ी कठिन थी और जब आप साढ़े छह महीने के बाद एक अंतरराष्ट्रीय खेल खेलते हैं, तो जाहिर है कि आप थोड़े नर्वस होंगे. यहां आने से पहले मैंने कम से कम 4-5 अभ्यास मैच खेले और पहले कुछ ओवरों में शरीर और दिमाग एक साथ काम नहीं कर रहे था, लेकिन उसके बाद यह बेहतर हो गया. मैं ठीक हूं और बॉडी भी ठीक है.'
इस साल फरवरी में हुई थी इंजरी
इस साल फरवरी में वेस्टइंडीज के खिलाफ तीसरे टी20 के दौरान दीपक चाहर के पैर में चोट लगी थी. तब वह अपना स्पेल पूरा किए बगैर मैदान से बाृहर चले गए थे. दीपक चाहर इसके बाद श्रीलंका के खिलाफ सीरीज में भी नहीं खेल पाए थे. पैर में चोट के बाद दीपक बेंगलुरू में स्थित नेशनल क्रिकेट एकेडमी (NCA) में रिहैबिलिटेशन में थे.
आईपीएल से भी रहे थे बाहर
रिहैब के दौरान दौरान दीपक चाहर के पीठ में चोट लग गई जिसके चलते वह आईपीएल समेत भारत के हालिया दौरों से भी बाहर हो गए थे. गौरतलब है कि दीपक चाहर को चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) ने आईपीएल 2022 की मेगा नीलामी के दौरान 14 करोड़ रुपये की भारी कीमत में खरीदा था. दीपक चाहर की टीम भी आईपीएल 2022 में कुछ खास नहीं कर पाई और वह 14 में से महज चार मैचों में ही जीत हासिल कर सकी.
टी20 वर्ल्ड कप के लिए दावा किया मजबूत
दीपक चाहर ने जिम्बाब्वे के खिलाफ पहले मुकाबले में शानदार प्रदर्शन करके यह बता दिया कि कि टी20 वर्ल्ड कप के लिए उन्हें इग्नोर करना महंगा पड़ सकता है. टी20 वर्ल्ड कप में अब अब लगभग दो महीने का समय बचा हुआ है. उस वर्ल्ड कप से पहले भारत को इस महीने शुरू हो रहे एशिया कप में भाग लेना है, जहां दीपक चाहर को स्टैंड-बाय प्लेयर के रूप में भारतीय टीम में जगह मिली है.