scorecardresearch
 

IPL: CSK का ये तेज गेंदबाज अब करेगा प्रैक्टिस, BCCI ने दी इजाजत

कोविड-19 बीमारी से उबरने वाले चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के तेज गेंदबाज दीपक चाहर बीसीसीआई से जरूरी मंजूरी मिलने के प्रैक्टिस पर उतरेंगे.

Advertisement
X
Deepak Chahar (Twitter)
Deepak Chahar (Twitter)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • कोरोना वायरस जांच की दो निगेटिव रिपोर्ट के बाद मिली अनुमति
  • आईपीएल के पहले मुकाबले में सीएसके का सामना मुंबई से
  • रैना और हरभजन जैसे अनुभवी खिलाड़ी IPLसे हटे गए हैं

कोविड-19 बीमारी से उबरने वाले चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के तेज गेंदबाज दीपक चाहर बीसीसीआई से जरूरी मंजूरी मिलने के बाद शुक्रवार से इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के लिए अभ्यास शुरू करेंगे.

Advertisement

चाहर को कोरोना वायरस जांच की दो निगेटिव रिपोर्ट के बाद बुधवार को टीम बायो-बबल (जैव-सुरक्षित माहौल) में प्रवेश करने की अनुमति मिली थी. बीसीसीआई के नियमों के अनुसार नेट अभ्यास से पहले ‘कार्डियो-वैस्कुलर’ जांच जरूरी होती है.

सीएसके के मुख्य कार्यकारी अधिकारी काशी विश्वनाथ ने पीटीआई से कहा, ‘वह आज (शुक्रवार) से अभ्यास शुरू करेंगे. उन्हें बीसीसीआई से आवश्यक मंजूरी मिल गई है. टीम कड़ा अभ्यास कर रही है और अच्छी स्थिति है. हम अपने पहले मुकाबले का इंतजार कर रहे हैं.’

आईपीएल के पहले मुकाबले में पिछले साल की उपविजेता सीएसके का 19 सितंबर को चैम्पियन मुंबई इंडियंस से सामना होगा. दुबई पहुंचे के बाद टीम का एक बल्लेबाज भी कोविड-19 पॉजिटिव पाया गया था, जिसकी शनिवार को फिर जांच होगी.

सीएसके के दल के 13 सदस्यों के कोविड-19 पॉजिटिव मिले थे, जिसकी वजह से टीम ने सबसे देर से अभ्यास शुरू किया था. सुरेश रैना और हरभजन सिंह जैसे अनुभवी खिलाड़ियों के सत्र से हटने के कारण सीएसके को बड़ा झटका लगा.

Advertisement

विश्वनाथ ने कहा, ‘हमें अपने सीनियर खिलाड़ियों की कमी महसूस होगी, लेकिन यह दूसरों के लिए बेहतर प्रदर्शन कर खुद को साबित करने का मौका होगा. हमारे पास जो भी खिलाड़ी हैं हम उनके साथ अच्छा प्रदर्शन करने को लेकर आश्वस्त हैं.’

Advertisement
Advertisement