scorecardresearch
 

Deepak Chahar: 'अकेला है मिस्टर खिलाड़ी...', दीपक चाहर ने वाइफ जया संग किया जबरदस्त डांस, Video

तेज गेंदबाज दीपक चाहर ने टीम इंडिया के लिए कुल 36 विकेट चटकाए हैं. फिलहाल वह पीठ की चोट के चलते टीम से बाहर चल रहे हैं.

Advertisement
X
दीपक चाहर और जया भारद्वाज
दीपक चाहर और जया भारद्वाज
स्टोरी हाइलाइट्स
  • इस महीने हुई थी दीपक और जया की शादी
  • चोट के चलते टीम से बाहर चल रहे दीपक चाहर

टीम इंडिया के तेज गेंदबाज दीपक चाहर फिलहाल चोट के चलते भारतीय टीम से बाहर चल रहे हैं. दीपक चाहर ने इस महीने अपनी गर्लफ्रेंड जया भारद्वाज के साथ शादी की थी. दोनों की शादी आगरा के एक होटल में हुए थी. शादी बाद रिसेप्शन पार्टी भी रखा गई थी, जिसमें भारतीय टीम के कई क्रिकेटर्स शरीक हुए थे.

Advertisement

अब दीपक चाहर ने रविवार को इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया. शादी के इस डांस वीडियो में दीपक चाहर और जया मिस्टर खिलाड़ी, बोले चूड़ियां.. बोले कंगना जैसे गानों पर डांस करते दिखाई दे रहे हैं.

दीपक चाहर ने वीडियो के कैप्शन में लिखा, 'क्रिकेट मैच से ज्यादा प्रेशर था.'  दीपक चाहर ने हैशटैग के जरिए बताया कि यह उनका पहला एवं आखिरी डांस था. दीपक चाहर ने पिछले साल इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) मैच के दौरान जया भारद्वाज को प्रपोज किया था. दीपक की वाइफ जया भारद्वाज एक कॉर्पोरेट फर्म में काम करती हैं.

14 करोड़ में बिके थे दीपक चाहर

दीपक चाहर को चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) ने आईपीएल 2022 की मेगा नीलामी के दौरान 14 करोड़ रुपये की बड़ी में खरीदा था. हालांकि चाहर पीठ में चोट के चलते पूरे आईपीएल सीजन से बाहर हो गए. दीपक चाहर की टीम सीएसके भी आईपीएल 2022 में कुछ खास नहीं कर पाई और वह 14 में से महज चार मैचों में ही जीत हासिल कर सकी.

Advertisement

भारत के लिए चटकाए हैं 36 विकेट

दीपक चाहर के अगले दो महीनों तक क्रिकेटिंग एक्शन से बाहर रहने की संभावना है. इस गेंदबाज की कोशिश इस साल अक्टूबर-नवंबर में होने वाले टी 20 विश्व कप के लिए खुद को फिटनेस हासिल करने पर होगी. दीपक चाहर ने भारत के लिए 20 टी20 और सात वनडे इंटरनेशनल मैच खेलकर क्रमशः 26 और 10 विकेट चटकाए हैं.

 

Advertisement
Advertisement