भारत और न्यूजीलैंड के बीच जयपुर में खेले गए पहले टी20 मुकाबले में भारत ने 5 विकेट से जीत दर्ज की और 3 मैचों की टी20 सीरीज में 1-0 की बढ़त भी हासिल कर ली है. न्यूजीलैंड की पारी के दौरान दीपक चाहर से जुड़ा एक मजेदार वाकया सामने आया. दरअसल, चाहर पहली बार अपने घरेलू मैदान पर टीम इंडिया के लिए खेलने उतरे थे. इस दौरान उनका परिवार भी सवाई मान सिंह स्टेडियम में मौजूद था.
मैच के दौरान दौरान दीपक चाहर की बहन मालती चाहर ने बाउंड्री लाइन के पास से एक वीडियो बनाया. चाहर वहीं सीमारेखा पर तैनात थे. उस वीडियो में दीपक अपनी बहन से किसी के बारे में पूछते नजर आ रहे हैं. वीडियो में दीपक मालती से इशारे में 'कहां है वो..? कहते हुए नजर आ रहे हैं. इस वीडियो पर सोशल मीडिया यूजर्स ने कमेंट्स करते पूछा है कि क्या दीपक अपनी मंगेतर को तो नहीं ढूंढ रहे हैं..?' मालती ने इस वीडियो को 'मेरा अपना फैन मोमेंट' के कैप्शन के साथ पोस्ट किया.
यहां देखें पूरा वीडियोः
दीपक ने IPL के दौरान ही अपनी मंगेतर को प्रपोज किया था. इस वीडियो ने भी कई लोगों का दिल जीता था.
जयपुर टी20 मुकाबला दीपक चाहर के कुछ खास नहीं रहा, उन्होंने अपने 4 ओवरों में 42 रन देकर सिर्फ 1 विकेट लिया. कीवी बल्लेबाजों ने दीपक के ओवरों में जमकर रन बटोरे. दीपक से अगले आने वाले मुकाबलों में बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद रहेगी. भारत और न्यूजीलैंड के बीच अगला टी20 मुकाबला 19 नवंबर को रांची में खेला जाएगा.