scorecardresearch
 

Deepak Chahar, IND Vs SL: श्रीलंका सीरीज से पहले टीम इंडिया को झटका, चोट की वजह से बाहर हुए दीपक चाहर

श्रीलंका के खिलाफ टीम इंडिया को तीन मैच की टी-20 सीरीज़ खेलनी है. लखनऊ में पहला मुकाबला होने से पहले टीम इंडिया को झटका लगा है और स्टार पेसर चोट के चलते बाहर हो गए हैं.

Advertisement
X
Deepak Chahar
Deepak Chahar
स्टोरी हाइलाइट्स
  • दीपक चाहर टी-20 सीरीज़ से हुए बाहर
  • 24 तारीख को श्रीलंका के खिलाफ पहला मैच

Deepak Chahar, IND Vs SL: श्रीलंका के खिलाफ शुरू होने वाली टी-20 सीरीज़ से पहले ही भारतीय टीम को झटका लगा है. टीम इंडिया के पेसर दीपक चाहर चोट के चलते टी-20 सीरीज़ से बाहर हो गए हैं. वेस्टइंडीज़ के खिलाफ खेली गई टी-20 सीरीज़ में दीपक को चोट लगी थी. 

Advertisement

दीपक चाहर को लेकर जानकारी है कि उनकी दाई जांघ में खिंचाव हुआ था, जिसके कारण उन्होंने टीम इंडिया का बायो-बबल छोड़ दिया है. दीपक चाहर अब नेशनल क्रिकेट अकादमी में जाएंगे, जहां पर वह 5-6 हफ्ते के लिए रिहैब में रहेंगे.

कब लगी थी चोट?

कोलकाता में वेस्टइंडीज़ के खिलाफ खेले गए तीसरे टी-20 मुकाबले में दीपक चाहर की मांसपेशियों में खिंचाव आ गया था, जिसके चलते वह अपना ओवर भी पूरा नहीं कर पाए थे. दीपक चाहर तब पूरे मैच से ही बाहर हो गए थे. 

क्लिक करें: खिंचाव के चलते मैदान से बाहर गए दीपक चाहर, ओवर भी पूरा नहीं कर पाए 

माना जा रहा है कि अब वह सीधा आईपीएल में ही सामने आ सकते हैं. दीपक चाहर को हाल ही में हुए मेगा ऑक्शन में चेन्नई सुपर किंग्स ने 14 करोड़ रुपये की कीमत देकर खरीदा है, वह पहले भी चेन्नई सुपर किंग्स के लिए खेलते रहे हैं.

Advertisement

टी-20 सीरीज़ के लिए टीम इंडिया: 
रोहित शर्मा (कप्तान), ऋतुराज गायकवाड़, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, संजू सैमसन, ईशान किशन (विकेटकीपर), वेंकटेश अय्यर, दीपक हुड्डा, रवींद्र जडेजा, युजवेंद्र चहल, रवि बिश्नोई, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, भुवनेश्वर कुमार, हर्षल पटेल, जसप्रीत बुमराह (उप-कप्तान), आवेश खान 

श्रीलंका का भारत दौरा
24 फरवरी- पहला टी-20,लखनऊ
26 फरवरी- दूसरा टी-20, धर्मशाला
27 फरवरी- तीसरा टी-20, धर्मशाला

4-8 मार्च- पहला टेस्ट, मोहाली
12-16 मार्च- दूसरा टेस्ट, बेंगलुरु (डे-नाइट)

 

Advertisement
Advertisement