scorecardresearch
 

IPL: दीपक चाहर कोरोना टेस्ट में निगेटिव, जानिए कब उतरेंगे प्रैक्टिस पर

चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के लिए अच्छी खबर है. उसके तेज गेंदबाज दीपक चाहर का बुधवार को कोरोना वायरस टेस्ट दूसरी बार नेगेटिव आया.

Advertisement
X
Chennai Super Kings pacer Deepak Chahar (Twitter)
Chennai Super Kings pacer Deepak Chahar (Twitter)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • दीपक चाहर टीम होटल में लौट आए हैं
  • चेन्नई का उद्घाटन मैच में मुंबई से मुकाबला
  • चाहर 14 दिन दूसरे होटल में पृथकवास पर थे

चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के लिए अच्छी खबर है. उसके तेज गेंदबाज दीपक चाहर का बुधवार को कोरोना वायरस टेस्ट दूसरी बार नेगेटिव आया, जिससे वह टीम होटल में लौट आए हैं. चेन्नई सुपर किंग्स टीम दुबई के 'ताज' ंमें ठहरी है. 

Advertisement

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के लिए दुबई पहुंचने के बाद 28 साल के दीपक चाहर और एक अन्य क्रिकेटर कोरोना वायरस जांच में पॉजिटिव पाए गए थे. चाहर 14 दिन दूसरे होटल में पृथकवास पर थे. आईपीएल के 13वें संस्करण के उद्धाटन मैच में 19 सितंबर को चेन्नई सुपर किंग्स का मुकाबला गत चैम्पियन मुंबई इंडियंस से होगा.

चेन्नई सुपर किंग्स के सीईओ केएस विश्वनाथन ने कहा ,‘दीपक चाहर के दो कोरोना टेस्ट नेगेटिव आए हैं और वह टीम बबल में लौट आए हैं.’

उन्होंने कहा,‘बीसीसीआई के प्रोटोकॉल के तहत अब उनका कार्डियो टेस्ट होगा जो उनकी रिकवरी के बारे में बताएगा. उसके बाद एक और कोविड टेस्ट होगा जिसमें निगेटिव आने पर वह अभ्यास शुरू कर सकेंगे.’

Advertisement
Advertisement