वेस्टइंडीज़ के खिलाफ जारी वनडे सीरीज का दूसरा मैच रविवार (24 जुलाई) को खेला गया. पहला वनडे मैच जीत चुकी टीम इंडिया ने यहां पहले बॉलिंग की. भारत को पहली सफलता ऑलराउंडर दीपक हुड्डा ने दिलवाई, जिन्होंने अपने स्पेल की पहली ही बॉल पर काइल मेयर्स को आउट कर दिया.
दीपक हुड्डा जब बॉलिंग कर रहे थे, तब हर किसी की नज़र उनकी टी-शर्ट पर गई. दरअसल, वो अपनी टी-शर्ट पहनकर नहीं खेल रहे थे. दीपक हुड्डा मैच के दौरान साथी खिलाड़ी प्रसिध कृष्णा की जर्सी पहनकर खेल रहे थे, जो इस मैच में नहीं खेल रहे थे.
दीपक हुड्डा ने कुछ देर के लिए जर्सी पर टेप लगाकर खेल रहे थे, लेकिन बाद में वो भी हट गई. लेकिन मजेदार ये हुआ कि इस जर्सी का नंबर 24 था, जो क्रिकेट फैन्स ने नोटिस किया. 24 ही टीम इंडिया के प्लेयर क्रुणाल पंड्या का जर्सी नंबर है.
This is not the hooda's jersey
— afz crazy (@mdafroz511) July 24, 2022
So what happened with his jersey @md_786firdaush @asadfarooquee @BCCI @ICC pic.twitter.com/Ruo8NdFSPF
Deepak Hooda wears prasidh krishna’s jersey 😂🤣
— Nabiul Ahamed (@NabiulAhamed6) July 24, 2022
#IndvsWI #deepakhooda #prasidhkrishna @prasidh43 @DeepakHooda5555 pic.twitter.com/VJMvgvRCVx
@CricCrazyJohns why @HoodaOnFire wearing prashidh
Krishnas shirt?? pic.twitter.com/6SH5tfXyjQAdvertisement— Tanmaya rohitians (@tanmaya_panda45) July 24, 2022
Deepak Hooda wearing jersey number 24. You know who else wore that number ..Krunal Pandya
— Bharath (@carromball_) July 24, 2022
क्रुणाल पंड्या और दीपक हुड्डा का अपना एक इतिहास है, भले ही दोनों अभी इंडियन प्रीमियर लीग में लखनऊ सुपर जायंट्स में एकसाथ खेलते हों. लेकिन जब क्रुणाल पंड्या रणजी ट्रॉफी में बड़ौदा के कप्तान थे, तब उनका दीपक हुड्डा के साथ विवाद हुआ था. ऐसे में दीपक हुड्डा ने बड़ौदा से खेलना ही बंद कर दिया था. फैन्स ने इसी को कनेक्ट करते हुए सोशल मीडिया पर मज़े लिए.
Caught and bowled on the first ball! Good spin attack from @HoodaOnFire dismissing #KyleMayers.
— FanCode (@FanCode) July 24, 2022
Watch all the action from the India tour of West Indies LIVE, only on #FanCode 👉 https://t.co/RCdQk12YsM@BCCI @windiescricket #WIvIND #INDvsWIonFanCode #INDvsWI pic.twitter.com/EKWvcIyKrs
@BCCI please explain why Deepak Hooda wearing Prasidh Krishna jersey?
— Tausif Shaikh (@tausifs27167428) July 24, 2022
अगर मैच की बात करें तो वेस्टइंडीज़ को दूसरे वनडे में बेहतरीन शुरुआत मिली. ओपनर्स ने 65 रनों की पार्टनरशिप की और पहले पावरप्ले में टीम इंडिया के बॉलर्स की हालत खराब कर दी. जब भारतीय बॉलर्स वेस्टइंडीज़ के सामने फेल हो रहे थे, उस वक्त दीपक हुड्डा को अटैक पर लगाया गया उन्होंने पहली बॉल पर ही विकेट लिया और वेस्टइंडीज़ को झटका दिया.