अभिनेत्री दीपिका पादुकोण पिछले दिनों राजधानी में अपनी फिल्म 'बाजीराव
मस्तानी' को प्रमोट करने के लिए पहुंची. उसी दौरान दीपिका की मुलाकात टेनिस
स्टार राफेल
नडाल से हुई और वो उनकी मुरीद हो गईं.
दीपिका ने फिल्म के प्रमोशन के साथ-साथ राजधानी में ही टेनिस प्रीमियर लीग के लिए आए हुए राफेल नडाल से मुलाकात की और अपनी खुशी को ट्विटर पर जाहिर किया.
दीपिका ने लिखा, 'इतनी अच्छी यादों के लिए थैंक यू राफा'
Thank you Rafa for some wonderful memories... @RafaelNadal
— Deepika Padukone (@deepikapadukone) December 12, 2015
वही राफेल नडाल ने भी ट्वीट करते हुए दीपिका से मिलकर अपनी खुशी जाहिर की.
Con la increíble @DeepikaPadukone en #Delhi :)
With the incredible Deepika Padukone in #Delhi! #Bollywood pic.twitter.com/YZDsUbMDcN
— Rafa Nadal (@RafaelNadal) December 12, 2015
वैसे दीपिका पादुकोण फिल्म दर फिल्म खुद की काबिलियत दर्शकों तक पहुंचा रही हैं और जल्द ही 'मस्तानी' के रूप में 18 दिसंबर को फिल्म 'बाजीराव मस्तानी' में
नजर आएंगी.