scorecardresearch
 

Deepti Sharma: विवादित रनआउट पर दीप्ति शर्मा ने तोड़ी चुप्पी, बताई पूरी कहानी

दीप्ति शर्मा ने इंग्लैंड की चार्ली डीन को जिस तरह रनआउट किया, वह चर्चा का विषय बन गया था. टीम इंडिया ने इस रनआउट को बिल्कुल सही बताया और नियमों के तहत साबित किया. अब जब भारतीय टीम के खिलाड़ी वापस देश लौटे हैं, तब दीप्ति शर्मा से इस रनआउट के बारे में सवाल किया गया.

Advertisement
X
Deepti Sharma Runout
Deepti Sharma Runout

भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने इंग्लैंड को उसी के घर में वनडे सीरीज़ में मात देकर इतिहास रच दिया है. लॉर्ड्स में खेले गए सीरीज़ के तीसरे और आखिरी वनडे मैच में काफी विवाद हुआ, जो एक रनआउट की वजह से हुआ. टीम इंडिया की बॉलर दीप्ति शर्मा ने इंग्लैंड का आखिरी विकेट मांकड़िंग रनआउट करके लिया, जिसपर इंग्लैंड आगबबूला हो गया. 

अब दीप्ति शर्मा भारत लौट आई हैं, यहां उनसे उस विवादित रनआउट के बारे में पूछा गया. जिसपर दीप्ति ने साफ कहा कि हमने सबकुछ नियम के मुताबिक किया है और हमने उसको बार-बार समझाया था. बता दें कि दीप्ति शर्मा ने इंग्लैंड की चार्ली डीन को रनआउट किया था और इसी के साथ टीम इंडिया जीत गई थी. 

दीप्ति शर्मा ने अब इस रनआउट पर कहा कि यह हमारे प्लान का हिस्सा था, हमने उसे बार-बार वॉर्निंग दी थी. नियम के मुताबिक जो भी था, हमने उसके हिसाब से ही किया. हर टीम जीतना चाहती है कि हम चाहते थे कि जीत के साथ ही झूलन दी को विदा करें. 
 

Advertisement

दीप्ति ने बताया कि हम सभी ने अंपायर को भी बताया था कि वह बार-बार क्रीज़ से बाहर निकल रही थीं, लेकिन जब वो नहीं मानीं तो हमने फिर उसे आउट कर दिया. आपको बता दें कि दीप्ति शर्मा के इस रनआउट ने क्रिकेट जगत में एक नई बहस छेड़ दी थी. 

इंग्लैंड के कई पूर्व और मौजूदा क्रिकेटर्स ने इस रनआउट को गलत बताया और खेल भावना के खिलाफ बताया. लेकिन क्योंकि अब यह आईसीसी नियम के तहत सही साबित हो चुका है, ऐसे में ये रनआउट मान्य माना गया. टीम इंडिया की कप्तान हरमनप्रीत कौर ने भी दीप्ति शर्मा का बचाव किया था और कहा था कि हमारी टीम ने कुछ भी नियमों के खिलाफ नहीं किया है, ऐसे में वह अपने प्लेयर का साथ देंगी. 

आपको बता दें कि टीम इंडिया ने इंग्लैंड को उसी के घर में क्लीन स्वीप कर मात दी है. हरमनप्रीत कौर की अगुवाई में भारत ने यह इतिहास रचा. लॉर्ड्स का वनडे मुकाबला इसलिए भी खास था क्योंकि यह टीम इंडिया की लीजेंड झूलन गोस्वामी का आखिरी मैच था, उन्होंने लॉर्ड्स में जीत के साथ इंटरनेशनल करियर को अलविदा कहा. 

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement