scorecardresearch
 

कंगारू खिलाड़ी की चुनौती, ऑस्ट्रेलिया को हराना भारत के लिए बड़ी बात

ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज जार्ज बेली के मुताबिक उनकी टीम को हराना भारत के लिए बड़ी बात होगी. मंगलवार से शुरू होने वाले पांच मैचों की वनडे क्रिकेट सीरीज में भारत को कड़ी टक्कर देने के लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम तैयार है.

Advertisement
X
जार्ज बेली
जार्ज बेली

Advertisement

ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज जार्ज बेली ने कहा कि पांच मैचों की वनडे क्रिकेट सीरीज में उनकी टीम भारत के खिलाफ अपनी कड़ी प्रतिद्वंद्विता की नई शुरुआत करने के लिए तैयार है और उनका मानना है कि उन्हें उनकी सरजमीं पर हराना मेहमान टीम के लिए बड़ी बात होगी.

आक्रामक क्रिकेट खेलती हैं दोनों टीम
बेली ने मंगलवार को होने वाले वनडे मैच से पहले कहा, ‘हमारा समृद्ध इतिहास और भारत के साथ कड़ी प्रतिद्वंद्विता रही है. हमने पिछले कुछ सालों में भारत और यहां कुछ बड़े मैच खेले हैं. वे बहुत मजबूत और आक्रामक क्रिकेट खेलते हैं और हम भी ऐसी क्रिकेट खेलते हैं. इसलिए हमें अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करना होगा. विश्व कप के बाद कुछ नए खिलाड़ी आए हैं, लेकिन प्रतिद्वंद्विता पहले की तरह कड़ी होगी.’

टीम में हो चुका है काफी बदलाव
बेली का मानना है कि पिछले साल विश्व कप सेमीफाइनल में भारत के खिलाफ जीत दोनों टीमों के दिमाग में नहीं रहेगी. बेली ने कहा, ‘यह उनके लिए विशेषकर घर से बाहर हमें हराना बहुत बड़ी बात होगी. वनडे क्रिकेट में हमारा रिकॉर्ड शानदार रहा है, जिसमें विश्व कप भी शामिल है, लेकिन विश्व कप फाइनल में खेलने वाली टीम में काफी बदलाव आ गया है. कप्तान बदल गया है और कुछ नए खिलाड़ी अपनी जगह बनाने की कोशिश कर रहे हैं और हम कुछ खिलाड़ी जब तक संभव हो अपनी जगह बनाए रखने का प्रयास कर रहे हैं .’

Advertisement

उत्साहित हैं गेंदबाज
वाका के विकेट के बारे में उन्होंने कहा, ‘यह वाका के पारंपरिक विकेट जैसा ही है. पिछले कुछ सालों में हमने यहां कुछ बड़े स्कोर वाले मैच खेले हैं, लेकिन मेरा मानना है कि गेंदबाज उत्साहित होंगे. उन्हें यहां कुछ तेजी और उछाल मिलेगी. इसमें पहले जैसी उछाल नहीं होगी, लेकिन देश के दूसरे मैदानों की तुलना में यह अब भी काफी उछाल भरा है.' 

Advertisement
Advertisement