ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज जार्ज बेली ने कहा कि पांच मैचों की वनडे क्रिकेट सीरीज में उनकी टीम भारत के खिलाफ अपनी कड़ी प्रतिद्वंद्विता की नई शुरुआत करने के लिए तैयार है और उनका मानना है कि उन्हें उनकी सरजमीं पर हराना मेहमान टीम के लिए बड़ी बात होगी.
आक्रामक क्रिकेट खेलती हैं दोनों टीम
बेली ने मंगलवार को होने वाले वनडे मैच से पहले कहा, ‘हमारा समृद्ध इतिहास और भारत के साथ कड़ी प्रतिद्वंद्विता रही है. हमने पिछले कुछ सालों में भारत और यहां कुछ बड़े मैच खेले हैं. वे बहुत मजबूत और आक्रामक क्रिकेट खेलते हैं और हम भी ऐसी क्रिकेट खेलते हैं. इसलिए हमें अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करना होगा. विश्व कप के बाद कुछ नए खिलाड़ी आए हैं, लेकिन प्रतिद्वंद्विता पहले की तरह कड़ी होगी.’
टीम में हो चुका है काफी बदलाव
बेली का मानना है कि पिछले साल विश्व कप सेमीफाइनल में भारत के खिलाफ जीत दोनों टीमों के दिमाग में नहीं रहेगी. बेली ने कहा, ‘यह उनके लिए विशेषकर घर से बाहर हमें हराना बहुत बड़ी बात होगी. वनडे क्रिकेट में हमारा रिकॉर्ड शानदार रहा है, जिसमें विश्व कप भी शामिल है, लेकिन विश्व कप फाइनल में खेलने वाली टीम में काफी बदलाव आ गया है. कप्तान बदल गया है और कुछ नए खिलाड़ी अपनी जगह बनाने की कोशिश कर रहे हैं और हम कुछ खिलाड़ी जब तक संभव हो अपनी जगह बनाए रखने का प्रयास कर रहे हैं .’
उत्साहित हैं गेंदबाज
वाका के विकेट के बारे में उन्होंने कहा, ‘यह वाका के पारंपरिक विकेट जैसा ही है. पिछले कुछ सालों में हमने यहां कुछ बड़े स्कोर वाले मैच खेले हैं, लेकिन मेरा मानना है कि गेंदबाज उत्साहित होंगे. उन्हें यहां कुछ तेजी और उछाल मिलेगी. इसमें पहले जैसी उछाल नहीं होगी, लेकिन देश के दूसरे मैदानों की तुलना में यह अब भी काफी उछाल भरा है.'