scorecardresearch
 
Advertisement

Delhi Capitals vs Mumbai Indians WPL Final Scores: मुंबई इंडियंस ने तोड़ा दिल्ली कैपिटल्स का सपना, पहला WPL खिताब जीत बनी चैम्पियन

aajtak.in | मुंबई | 26 मार्च 2023, 10:56 PM IST

मुंबई इंडियंस ने दिल्ली कैपिटल्स को सात विकेट से हराकर महिला प्रीमियर लीग के पहले सीजन का खिताब जीत लिया है. ब्रेबोर्न स्टेडियम में हुए मैच में दिल्ली कैपिटल्स ने मुंबई को जीत के लिए 132 रनों का टारगेट दिया था, जिसे उसने तीन गेंद बाकी रहते हासिल कर लिया.

नेट साइवर-ब्रंट नेट साइवर-ब्रंट

हाइलाइट्स

  • महिला प्रीमियर लीग के का फाइनल मैच
  • दिल्ली कैपिटल्स और मुंबई इंडियंस के बीच थी टक्कर
  • मुंबई ने 7 विकेट से मैच जीतकर हासिल किया खिताब
  • नेट साइवर-ब्रंट ने खेली मैच जिताऊ पारी

मुंबई इंडियंस को जीत के लिए 132 रनों का टारगेट मिला था जिसे उसने तीन विकेट खोकर हासिल कर लिया. मुंबई की ओर से नेट साइवर-ब्रंट ने नाबाद 60 रनों की पारी खेली. वहीं कप्तान हरमनप्रीत कौर ने 37 रनों का योगदान दिया. दिल्ली कैपिटल्स ने अंकतालिका में टॉप पर रहकर फाइनल के लिए सीधे क्वालिफाई किया था. वहीं मुंबई इंडियंस ने एलिमिनेटर मुकाबले में यूपी वॉरियर्स को 72 रनों से हराकर फाइनल में जगह बनाई थी.

10:49 PM (2 वर्ष पहले)

मुंबई इंडियंस बनी चैम्पियन

Posted by :- Anurag Jha

मुंबई इंडियंस ने दिल्ली कैपिटल्स को सात विकेट से हराकर महिला प्रीमियर लीग के पहले सीजन का खिताब जीत लिया है. 132 रनों के टारगेट को मुंबई ने तीन गेंद बाकी रहते हासिल कर लिया. मुंबई की जीत में नेट साइवर-ब्रंट ने अहम भूमिका निभाई. साइवर-ब्रंट ने 55 गेंदों पर नाबाद 60 रन बनाए जिसमें सात चौके शामिल रहे. मुंबई इंडियंस की कप्तान हरमनप्रीत कौर ने भी 37 रनों की उपयोगी पारी खेली.

10:33 PM (2 वर्ष पहले)

तीन ओवर्स का खेल बाकी

Posted by :- Anurag Jha

मुंबई इंडियंस का स्कोर 17ओवर्स के बाद तीन विकेट पर 106 रन है. हरमनप्रीत कौर आउट होने वाली आखिरी प्लेयर रहीं जिन्हें एलिस कैप्सी और शिखा पांडे ने मिलकर रन आउट किया. नेट साइवर-ब्रंट 45 और एमेलिया केर 1 रन पर खेल रही हैं. मुंबई को जीत के लिए 26 रन चाहिए और तीन ओवर का खेल बाकी है.

10:11 PM (2 वर्ष पहले)

मुंबई का स्कोर- 76/2

Posted by :- Anurag Jha

मुंबई इंडियंस का स्कोर 13 ओवर के बाद दो विकेट पर 75 रन है. हरमनप्रीत कौर 27 और नेट साइवर-ब्रंट 26 रन बनाकर खेल रही हैं. अब मुंबई को जीत के लिए सात ओवर्स में 56 रनों की जरूरत है.

9:37 PM (2 वर्ष पहले)

दिल्ली को दूसरी कामयाबी

Posted by :- Anurag Jha

मुंबई इंडियंस को दूसरा झटका लग चुका है. जेस जोनसेन ने हेली मैथ्यूज को चलता कर दिया. मैथ्यूज ने 13 रन बनाए. मुंबई का स्कोर चार ओवर्स के बाद दो विकेट पर 23 रन है. हरमनप्रीत कौर और नेट साइवर-ब्रंट क्रीज पर हैं. मुंबई को जीत के लिए 109 रनों की और जरूरत है.

Advertisement
9:31 PM (2 वर्ष पहले)

मुंबई को पहला झटका

Posted by :- Anurag Jha

मुंबई इंडियंस को पहला झटका लग चुका है. यास्तिका भाटिया को राधा यादव ने आउट कर दिया. यास्तिका ने चार रन बनाए. मुंबई इंडियंस का स्कोर 2.2 ओवर के बाद एक विकेट पर 20 रन है. हीली मैथ्यूज 12 और नेट साइवर-ब्रंट 2 रन पर खेल रही हैं.

9:10 PM (2 वर्ष पहले)

दिल्ली ने दिया 132 रनों का टारगेट

Posted by :- Anurag Jha

मुंबई इंडियंस को जीत के लिए 132 रनों का टारगेट मिला है. राधा यादव और शिखा पांडे ने 24 गेंदों पर नाबाद 52 रनों की तूफानी साझेदारी करके दिल्ली को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया. राधा ने 12 गेंदों पर 27 रन बनाए जिसमें दो चौके और दो छक्के शामिल रहे. वहीं शिखा ने 17 गेंदों पर 27 रन बनाए, जिसमें तीन चौके और एक सिक्स शामिल रहा. दिल्ली की टीम ने एक समय 79 रन पर नौ विकेट खो दिए थे, लेकिन इस पार्टनरशिप के चलते वह नौ विकेट पर 131 रन बनाने में कामयाब रही.

8:47 PM (2 वर्ष पहले)

दिल्ली के 9 विकेट गिरे

Posted by :- Anurag Jha

दिल्ली कैपिटल्स के नौ विकेट गिर चुके हैं और स्कोर बोर्ड पर सिर्फ 79 रन बने हैं. तानिया भाटिया भी चलती बनी हैं. तानिया को हीली मैथ्यूज ने बोल्ड कर दिया. दिल्ली की पारी में चार ओवर्स का खेल बाकी है. राधा यादव और शिखा पांडे क्रीज पर हैं.

दिल्ली कैपिटल्स के ऐसे गिरे विकेट्स:
12-1 (शैफाली वर्मा 1.3)
12-2 (एलिस कैप्सी 1.5)
35-3 (जेमिमा रोड्रिग्स 4.2)
73-4 (मैरिजैन कैप 10.3)
74-5 (मेग लैनिंग 11.4)
75-6 (अरुंधति रेड्डी 12.6)
75-7 (जेस जोनासेन 13.2)
79-8 (मिन्नु मणि 15.4)
79-9 (तानिया भाटिया 15.6)

8:33 PM (2 वर्ष पहले)

दिल्ली की हालत पतली

Posted by :- Anurag Jha

दिल्ली कैपिटल्स की हालत काफी खराब दिख रही है और उसके सौ रन से पहले छह विकेट गिर चुके हैं. पहले मेग लैनिंग 35 रनों के निजी स्कोर पर रन आउट हुईं. फिर एमिलिया केर ने अरुंधति रेड्डी को भी चलता कर दिया. दिल्ली का स्कोर 13 ओवर के बाद छह विकेट पर 75 रन है.

8:23 PM (2 वर्ष पहले)

दिल्ली को चौथा झटका

Posted by :- Anurag Jha

दिल्ली कैपिटल्स को चौथा झटका लगा है. मारिजाने कैप 18 रन बनाकर एमेलिया केर की गेंद पर विकेटकीपर यास्तिका भाटिया के हाथों लपकी गईं. दिल्ली का स्कोर 11 ओवर के बाद चार विकेट पर 74 रन है. मेग लैनिंग पर अब पूरी जिम्मेदारी आ चुकी है. लैनिंग 35 और जेस जोनासेन एक रन पर खेल रही हैं.

Advertisement
8:18 PM (2 वर्ष पहले)

लैनिंग-कैप ने संभाली पारी

Posted by :- Anurag Jha

दिल्ली कैपिटल्स का स्कोर 9.5 ओवर्स में तीन विकेट पर 68 रन है. मेग लैनिंग 34 और मारिजाने कैप 14 रन बनाकर खेल रही हैं. लैनिंग में अपनी पारी में पांच चौके लगाए हैं. दोनों के बीच 33 रनों की साझेदारी हुई है. 

7:55 PM (2 वर्ष पहले)

जेमिमा भी आउट

Posted by :- Anurag Jha

दिल्ली कैपिटल्स को तीसरा झटका लगा है. इस्सी वोंग ने जेमिमा रोड्रिग्स को प्वाइंट पर हेली मैथ्यूज के हाथों कैच आउट कराया.जेमिमा ने 9 रन बनाए. दिल्ली कैपिटल्स का स्कोर 4.4 ओवर के बाद तीन विकेट पर 35 रन है. 

7:44 PM (2 वर्ष पहले)

दिल्ली को दूसरा झटका

Posted by :- Anurag Jha

दिल्ली कैपिटल्स का दूसरा विकेट भी गिर चुका है. एलिस कैप्सी भी चलती बनी हैं. कैप्सी को इस्सी वोंग ने अमनजोत कौर के हाथों कैच आउट कराया. दो ओवर के बाद दिल्ली का स्कोर दो विकेट पर 16 रन है. मेग लैनिंग एक और जेमिमा 0 रन पर खेल रही हैं.

7:41 PM (2 वर्ष पहले)

शेफाली आउट

Posted by :- Anurag Jha

दिल्ली कैपिटल्स को पहला झटका लग चुका है. इस्सी वोंग ने शेफाली वर्मा को आउट कर दिया है. शेफाली ने 11 रनों की पारी खेली. दिल्ली का स्कोर 1.4 ओवर के बाद एक विकेट पर 12 रन है. मेग लैनिंग और एलिस कैप्सी क्रीज पर हैं.

7:09 PM (2 वर्ष पहले)

दिल्ली कैपिटल्स की प्लेइंग XI

Posted by :- Anurag Jha

दिल्ली कैपिटल्स की प्लेइंग-11: मेग लैनिंग (कप्तान), शेफाली वर्मा, एलिस कैप्सी, जेमिमा रोड्रिग्स, मारिजाने कैप, तानिया भाटिया (विकेटकीपर), जेस जोनासेन, राधा यादव, अरुंधति रेड्डी, शिखा पांडे, मिन्नू मणि.

Advertisement
7:08 PM (2 वर्ष पहले)

मुंबई की प्लेइंग XI

Posted by :- Anurag Jha

मुंबई इंडियंस की प्लेइंग-11: हेली मैथ्यूज, यास्तिका भाटिया (विकेटकीपर), नेट साइवर-ब्रंट, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), एमेलिया केर, इस्सी वोंग, अमनजोत कौर, पूजा वस्त्राकर, हुमैरा काजी, जिंतिमनी कालिता, सैका इशाक.

7:05 PM (2 वर्ष पहले)

दिल्ली ने टॉस जीत बैटिंग चुनी

Posted by :- Anurag Jha

दिल्ली कैपिटल्स की कप्तान मेग लैनिंग में टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने का फैसला किया है. दिल्ली कैपिटल्स ने प्लेइंग-11 में एक बदलाव करते हुए पूनम यादव की जगह मिन्नू मणि को शामिल किया है. मुंबई की टीम में कोई बदलाव नहीं हुआ है.

Advertisement
Advertisement