मुंबई इंडियंस को जीत के लिए 132 रनों का टारगेट मिला था जिसे उसने तीन विकेट खोकर हासिल कर लिया. मुंबई की ओर से नेट साइवर-ब्रंट ने नाबाद 60 रनों की पारी खेली. वहीं कप्तान हरमनप्रीत कौर ने 37 रनों का योगदान दिया. दिल्ली कैपिटल्स ने अंकतालिका में टॉप पर रहकर फाइनल के लिए सीधे क्वालिफाई किया था. वहीं मुंबई इंडियंस ने एलिमिनेटर मुकाबले में यूपी वॉरियर्स को 72 रनों से हराकर फाइनल में जगह बनाई थी.
मुंबई इंडियंस ने दिल्ली कैपिटल्स को सात विकेट से हराकर महिला प्रीमियर लीग के पहले सीजन का खिताब जीत लिया है. 132 रनों के टारगेट को मुंबई ने तीन गेंद बाकी रहते हासिल कर लिया. मुंबई की जीत में नेट साइवर-ब्रंट ने अहम भूमिका निभाई. साइवर-ब्रंट ने 55 गेंदों पर नाबाद 60 रन बनाए जिसमें सात चौके शामिल रहे. मुंबई इंडियंस की कप्तान हरमनप्रीत कौर ने भी 37 रनों की उपयोगी पारी खेली.
WHAT. A. WIN 🥳🥳
— Women's Premier League (WPL) (@wplt20) March 26, 2023
Absolute scenes in Mumbai!#TATAWPL | #DCvMI | #Final pic.twitter.com/IQPngHg7z7
मुंबई इंडियंस का स्कोर 17ओवर्स के बाद तीन विकेट पर 106 रन है. हरमनप्रीत कौर आउट होने वाली आखिरी प्लेयर रहीं जिन्हें एलिस कैप्सी और शिखा पांडे ने मिलकर रन आउट किया. नेट साइवर-ब्रंट 45 और एमेलिया केर 1 रन पर खेल रही हैं. मुंबई को जीत के लिए 26 रन चाहिए और तीन ओवर का खेल बाकी है.
मुंबई इंडियंस का स्कोर 13 ओवर के बाद दो विकेट पर 75 रन है. हरमनप्रीत कौर 27 और नेट साइवर-ब्रंट 26 रन बनाकर खेल रही हैं. अब मुंबई को जीत के लिए सात ओवर्स में 56 रनों की जरूरत है.
मुंबई इंडियंस को दूसरा झटका लग चुका है. जेस जोनसेन ने हेली मैथ्यूज को चलता कर दिया. मैथ्यूज ने 13 रन बनाए. मुंबई का स्कोर चार ओवर्स के बाद दो विकेट पर 23 रन है. हरमनप्रीत कौर और नेट साइवर-ब्रंट क्रीज पर हैं. मुंबई को जीत के लिए 109 रनों की और जरूरत है.
मुंबई इंडियंस को पहला झटका लग चुका है. यास्तिका भाटिया को राधा यादव ने आउट कर दिया. यास्तिका ने चार रन बनाए. मुंबई इंडियंस का स्कोर 2.2 ओवर के बाद एक विकेट पर 20 रन है. हीली मैथ्यूज 12 और नेट साइवर-ब्रंट 2 रन पर खेल रही हैं.
मुंबई इंडियंस को जीत के लिए 132 रनों का टारगेट मिला है. राधा यादव और शिखा पांडे ने 24 गेंदों पर नाबाद 52 रनों की तूफानी साझेदारी करके दिल्ली को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया. राधा ने 12 गेंदों पर 27 रन बनाए जिसमें दो चौके और दो छक्के शामिल रहे. वहीं शिखा ने 17 गेंदों पर 27 रन बनाए, जिसमें तीन चौके और एक सिक्स शामिल रहा. दिल्ली की टीम ने एक समय 79 रन पर नौ विकेट खो दिए थे, लेकिन इस पार्टनरशिप के चलते वह नौ विकेट पर 131 रन बनाने में कामयाब रही.
दिल्ली कैपिटल्स के नौ विकेट गिर चुके हैं और स्कोर बोर्ड पर सिर्फ 79 रन बने हैं. तानिया भाटिया भी चलती बनी हैं. तानिया को हीली मैथ्यूज ने बोल्ड कर दिया. दिल्ली की पारी में चार ओवर्स का खेल बाकी है. राधा यादव और शिखा पांडे क्रीज पर हैं.
दिल्ली कैपिटल्स के ऐसे गिरे विकेट्स:
12-1 (शैफाली वर्मा 1.3)
12-2 (एलिस कैप्सी 1.5)
35-3 (जेमिमा रोड्रिग्स 4.2)
73-4 (मैरिजैन कैप 10.3)
74-5 (मेग लैनिंग 11.4)
75-6 (अरुंधति रेड्डी 12.6)
75-7 (जेस जोनासेन 13.2)
79-8 (मिन्नु मणि 15.4)
79-9 (तानिया भाटिया 15.6)
दिल्ली कैपिटल्स की हालत काफी खराब दिख रही है और उसके सौ रन से पहले छह विकेट गिर चुके हैं. पहले मेग लैनिंग 35 रनों के निजी स्कोर पर रन आउट हुईं. फिर एमिलिया केर ने अरुंधति रेड्डी को भी चलता कर दिया. दिल्ली का स्कोर 13 ओवर के बाद छह विकेट पर 75 रन है.
ICYMI 🔥
— Women's Premier League (WPL) (@wplt20) March 26, 2023
A massive wicket of the #DC skipper courtesy of some sharp fielding 👌👌
Follow the match ▶️ https://t.co/N0U4wKUU0z#TATAWPL | #DCvMI | #Final pic.twitter.com/6Jp7WR6Kce
दिल्ली कैपिटल्स को चौथा झटका लगा है. मारिजाने कैप 18 रन बनाकर एमेलिया केर की गेंद पर विकेटकीपर यास्तिका भाटिया के हाथों लपकी गईं. दिल्ली का स्कोर 11 ओवर के बाद चार विकेट पर 74 रन है. मेग लैनिंग पर अब पूरी जिम्मेदारी आ चुकी है. लैनिंग 35 और जेस जोनासेन एक रन पर खेल रही हैं.
दिल्ली कैपिटल्स का स्कोर 9.5 ओवर्स में तीन विकेट पर 68 रन है. मेग लैनिंग 34 और मारिजाने कैप 14 रन बनाकर खेल रही हैं. लैनिंग में अपनी पारी में पांच चौके लगाए हैं. दोनों के बीच 33 रनों की साझेदारी हुई है.
दिल्ली कैपिटल्स को तीसरा झटका लगा है. इस्सी वोंग ने जेमिमा रोड्रिग्स को प्वाइंट पर हेली मैथ्यूज के हाथों कैच आउट कराया.जेमिमा ने 9 रन बनाए. दिल्ली कैपिटल्स का स्कोर 4.4 ओवर के बाद तीन विकेट पर 35 रन है.
दिल्ली कैपिटल्स का दूसरा विकेट भी गिर चुका है. एलिस कैप्सी भी चलती बनी हैं. कैप्सी को इस्सी वोंग ने अमनजोत कौर के हाथों कैच आउट कराया. दो ओवर के बाद दिल्ली का स्कोर दो विकेट पर 16 रन है. मेग लैनिंग एक और जेमिमा 0 रन पर खेल रही हैं.
.@mipaltan couldn't have asked for a better start in the #Final 👌👌#DC lose Shafali Verma & Alice Capsey in a single over 😲
— Women's Premier League (WPL) (@wplt20) March 26, 2023
Follow the match ▶️ https://t.co/N0U4wKUU0z#TATAWPLFINAL | #DCvMI pic.twitter.com/xP43xRpQvG
दिल्ली कैपिटल्स को पहला झटका लग चुका है. इस्सी वोंग ने शेफाली वर्मा को आउट कर दिया है. शेफाली ने 11 रनों की पारी खेली. दिल्ली का स्कोर 1.4 ओवर के बाद एक विकेट पर 12 रन है. मेग लैनिंग और एलिस कैप्सी क्रीज पर हैं.
दिल्ली कैपिटल्स की प्लेइंग-11: मेग लैनिंग (कप्तान), शेफाली वर्मा, एलिस कैप्सी, जेमिमा रोड्रिग्स, मारिजाने कैप, तानिया भाटिया (विकेटकीपर), जेस जोनासेन, राधा यादव, अरुंधति रेड्डी, शिखा पांडे, मिन्नू मणि.
🚨 Team Updates 🚨
— Women's Premier League (WPL) (@wplt20) March 26, 2023
What do you make of the two sides in the #Final 🤔#TATAWPL | #DCvMI pic.twitter.com/33MaS18dQH
मुंबई इंडियंस की प्लेइंग-11: हेली मैथ्यूज, यास्तिका भाटिया (विकेटकीपर), नेट साइवर-ब्रंट, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), एमेलिया केर, इस्सी वोंग, अमनजोत कौर, पूजा वस्त्राकर, हुमैरा काजी, जिंतिमनी कालिता, सैका इशाक.
दिल्ली कैपिटल्स की कप्तान मेग लैनिंग में टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने का फैसला किया है. दिल्ली कैपिटल्स ने प्लेइंग-11 में एक बदलाव करते हुए पूनम यादव की जगह मिन्नू मणि को शामिल किया है. मुंबई की टीम में कोई बदलाव नहीं हुआ है.
🚨 Toss Update 🚨@DelhiCapitals win the toss and elect to bat first against @mipaltan. #TATAWPL | #DCvMI | #Final pic.twitter.com/uPm8NOoCCe
— Women's Premier League (WPL) (@wplt20) March 26, 2023