बीजेपी एमपी और पूर्व क्रिकेटर कीर्ति आजाद ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर DDCA पर भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप लगाए. आजाद ने अपनी प्रेस कॉन्फ्रेंस की शुरुआत में कहा कि वो पीएम मोदी के बहुत बड़े फैन हैं क्योंकि उन्होंने भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ाई की शुरुआत की. इसके साथ ही आजाद ने यह भी कहा कि उनकी लड़ाई भ्रष्टाचार से है और कोई इसे व्यक्तिगत तौर पर ना लें.
सीडी जारी कर लगाए गंभीर आरोप
आजाद ने अपनी प्रेस कॉन्फ्रेंस में एक सीडी के माध्यम से DDCA पर कई आरोप लगाए. आजाद द्वारा DDCA पर लगाए गए मुख्य आरोप-
DDCA ने कुल 14 फर्जी कंपनियों को कॉन्ट्रैक्ट दिए. करोड़ों की चीज लाखों में दी
DDCA में जमकर वित्तीय अनियमितताएं रहीं.
नाम बदलकर बार-बार उन्हीं लोगों को लाभ पहुंचाया गया.
किसी को लीगल इंस्टीट्यूट ऑफ करप्शन में पीएचडी चाहिए तो वो DDCA जा सकता है.
2011-12 में जेटली को DDCA में हो रहे भ्रष्टाचार की सारी जानकारी दी गई थी.
इससे पहले वित्त मंत्री अरुण जेटली को लगातार निशाना बना रहे BJP सांसद कीर्ति आजाद ने अपने आरोपों को सार्वजनिक करने से रोकने के पार्टी के प्रयासों को नकारते हुए कहा था कि वह रविवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर DDCA के भ्रष्टाचार का भंडाफोड़ करेंगे और बहरूपिये का चेहरा बेनकाब करेंगे.
दिल्ली सरकार कर रही है जांच कमेटी बनाने की तैयारी
कीर्ति आजाद की प्रेस कॉन्फ्रेंस के कुछ ही देर बाद दिल्ली सरकार ने वित्तीय अनियमितताओं की जांच के लिए एक सदस्यीय कमेटी बनाने की बात कहते हुए सीनियर वकील गोपाल सुब्रमण्यम को इस कमेटी की अध्यक्षता करने के लिए अनुरोध किया है. ये कमेटी वित्त मंत्री अरुण जेटली तथा अन्य की भूमिका की जांच करेगी. दिल्ली सरकार के अनुरोध पर प्रतिक्रिया देते हुए सुब्रमण्यम ने कहा कि दिल्ली वो दिल्ली सरकार के अनुरोध पर विचार कर रहे हैं और इस मसले पर वो आज ही सरकार को अपना जवाब सौंप देंगे.