सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी खेलने के लिए कोलकाता गए दिल्ली का एक क्रिकेटर हनीट्रैप का शिकार हो गया, जिसके बाद स्थानीय पुलिस ने इस मामले में एक्शन लिया है. बागुईहाटी पुलिस ने इस मामले में तीन लोगों को गिरफ्तार किया है, जिन पर क्रिकेटर के निजी वीडियो वायरल करने की धमकी देने का आरोप है.
बागुईहाटी पुलिस ने इस मामले में जिन लोगों को गिरफ्तार किया है, उन पर क्रिकेटर से लाखों रुपये की वसूली करने का आरोप है. क्रिकेटर को धमकी दी जा रही थी कि अगर वह पैसा नहीं देते हैं, तो उनके निजी वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर डाल दिया जाएगा.
पुलिस ने इस मामले में आरोपी शुभांकर बिस्वास, ऋषभ चंद्रा, शिवा सिंह को गिरफ्तार किया है, पुलिस आगे जांच कर पूरे गैंग का पता लगाने में जुट गई है.
पुलिस ने इस मामले में बताया कि 2 नवंबर की रात को क्रिकेटर ने रिपोर्ट दर्ज करवाई थी. जिसके मुताबिक, 29 अक्टूबर को वह सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी खेलने के लिए कोलकाता आए थे. दिल्ली के लिए खेलने वाले क्रिकेटर यहां सॉल्टलेक के एक होटल में ठहरे थे.
रिपोर्ट में आगे कहा गया है कि एक नवंबर को जब वह बस स्टैंड पर खड़े थे, तब चार लड़के आए और उन्हें एक जगह ले गए. वहां पर उनके निजी वीडियो के बारे में बताया और वायरल करने की धमकी दी. इसी दौरान उन्होंने 60 हजार रुपये कैश, मोबाइल फोन और चेन चोरी कर ली. क्रिकेटर को कुछ लड़कियों की तस्वीर दिखाकर बस स्टैंड तक लाया गया था, एक डेटिंग साइट के जरिए उन्हें रिझाया गया था.
जब क्रिकेटर को अलग-अलग जगह घुमाया गया, उसके बाद वीडियो को लेकर वॉर्निंग दी गई. पुलिस ने इसी मामले में 3 लोगों को पकड़ लिया है, गिरफ्तार किए हुए लोगों को कोर्ट में पेश किया गया. पुलिस सूत्रों ने इस घटना के पीछे बड़े गैंग का हाथ बताया है, जो इस तरह अन्य लोगों को भी शिकार बनाते हैं.
(रिपोर्ट: अनिर्बान रॉय)