scorecardresearch
 

उपेक्ष‍ित बच्चों की मदद को सामने आया दिल्ली डेयरडेविल्स, शुरू किया 'संगवारी खबरिया' कार्यक्रम

गरीब बच्चों की मदद करने और हिम्मत बढ़ाने के लिए दिल्ली डेयरडेविल्स ने छत्तीसगढ़ के सरगुजा में 'संगवारिया खबरिया' कार्यक्रम शुरू किया.

Advertisement
X
कार्यक्रम में पहुंचे जहीर खान
कार्यक्रम में पहुंचे जहीर खान

गरीब बच्चों की मदद करने और हिम्मत बढ़ाने के लिए दिल्ली डेयरडेविल्स ने छत्तीसगढ़ के सरगुजा में 'संगवारिया खबरिया' कार्यक्रम शुरू किया.

Advertisement

इस कार्यक्रम का उद्देश्य उपेक्ष‍ित और पिछड़े हुए बच्चों को आगे बढ़ाना है. इसके साथ ही लोगों को ऐसे बच्चों के अधिकारों की रक्षा के लिए साझा मंच तैयार करना है.

इस मौके पर सरगुजा की कलेक्टर रितु सेन ने बताया कि संगवरी खबरिया कार्यक्रम बच्चों की भागीदारी समृद्ध करने के लिए मील का पत्थर साबित होगा. इस तरह की पहल से कोई भी बच्चा खुद को उपेक्ष‍ित व असहाय नहीं समझेगा.

वहीं, दिल्ली डेयरडेविल्स की टीम ने संगवारी खबरिया टीम के सदस्यों के साथ अपने अनुभव शेयर किए. जहीर खान ने भी इस कार्यक्रम से जुड़ने की खुशी जाहिर की. दिल्ली डेयरडेविल्स टीम के मुख्य कार्यकारी अधिकारी हेमंत दुआ ने 'डेयर टू केयर' के तहत शुरू हुए संगवारी खबरिया की शुरुआत के लिए यूनीसेफ की तारीफ की.

Advertisement
Advertisement