इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) की फ्रेंचाइजी दिल्ली डेयरडेविल्स ने मंगलवार को कहा कि टीम 01 मई को किंग्स इलेवन के साथ होने वाले मुकाबले में बैंगनी रंग (लैवेंडर) की जर्सी पहनकर मैदान में उतरेगी. टीम प्रबंधन के मुताबिक यह फैसला कैंसर को लेकर जागरुकता फैलाने के लिए लिया गया है.
टीम ने अपने प्रशंसकों को भी कैंसर के खिलाफ लड़ाई में एकजुटता दिखाने के लिए इसी रंग के कपड़े पहन कर मैच के दिन फिरोजशाह कोटला मैदान आने की गुजारिश की है. प्रशंसक फ्रेंचाइजी के स्टॉल से इस रंग के जर्सी भी खरीद सकते हैं.
फ्रेंचाइजी के मुताबिक शुक्रवार को होने वाले इस मैच के दौरान कैंसर से पीड़ित 100 बच्चे भी दर्शकदीर्घा में मौजूद होंगे. डेयरडेविल्स फिलहाल 06 अंकों के साथ पॉइंट टेबल में छठे पायदान पर मौजूद है. टीम को सात मैचों में तीन में जीत मिली है, जबकि चार में उसे हार का सामना करना पड़ा है.