scorecardresearch
 

कैंसर अवेयरनेस के लिए दिल्ली डेयरडेविल्स ने बदला जर्सी का रंग

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) की फ्रेंचाइजी दिल्ली डेयरडेविल्स ने मंगलवार को कहा कि टीम 01 मई को किंग्स इलेवन के साथ होने वाले मुकाबले में बैंगनी रंग (लैवेंडर) की जर्सी पहनकर मैदान में उतरेगी. टीम प्रबंधन के मुताबिक यह फैसला कैंसर को लेकर जागरुकता फैलाने के लिए लिया गया है.

Advertisement
X
दिल्ली डेयरडेविल्स की जर्सी में युवराज सिंह
दिल्ली डेयरडेविल्स की जर्सी में युवराज सिंह

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) की फ्रेंचाइजी दिल्ली डेयरडेविल्स ने मंगलवार को कहा कि टीम 01 मई को किंग्स इलेवन के साथ होने वाले मुकाबले में बैंगनी रंग (लैवेंडर) की जर्सी पहनकर मैदान में उतरेगी. टीम प्रबंधन के मुताबिक यह फैसला कैंसर को लेकर जागरुकता फैलाने के लिए लिया गया है.

Advertisement

टीम ने अपने प्रशंसकों को भी कैंसर के खिलाफ लड़ाई में एकजुटता दिखाने के लिए इसी रंग के कपड़े पहन कर मैच के दिन फिरोजशाह कोटला मैदान आने की गुजारिश की है. प्रशंसक फ्रेंचाइजी के स्टॉल से इस रंग के जर्सी भी खरीद सकते हैं.

फ्रेंचाइजी के मुताबिक शुक्रवार को होने वाले इस मैच के दौरान कैंसर से पीड़ित 100 बच्चे भी दर्शकदीर्घा में मौजूद होंगे. डेयरडेविल्स फिलहाल 06 अंकों के साथ पॉइंट टेबल में छठे पायदान पर मौजूद है. टीम को सात मैचों में तीन में जीत मिली है, जबकि चार में उसे हार का सामना करना पड़ा है.

Advertisement
Advertisement