scorecardresearch
 

IPL-8: दिल्ली डेयरडेविल्स ने पंजाब को 9 विकेट से हराया

IPL-8 के 31वें मैच में दिल्ली डेयरडेविल्स ने अपने होमग्राउंड पर किंग्स इलेवन पंजाब के ख‍िलाफ आसान जीत दर्ज की. 119 के लक्ष्य का पीछा करने में दिल्ली के बल्लेबाजों को कोई दिक्कत  नहीं हुई और उन्होंने 14वें ओवर में ही 1 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया.

Advertisement
X
नाथन कूल्टर-नाइल ने 4 विकेट झटके
नाथन कूल्टर-नाइल ने 4 विकेट झटके

IPL-8 के 31वें मैच में दिल्ली डेयरडेविल्स ने अपने होमग्राउंड पर किंग्स इलेवन पंजाब के ख‍िलाफ आसान जीत दर्ज की. 119 के लक्ष्य का पीछा करने में दिल्ली के बल्लेबाजों को कोई दिक्कत  नहीं हुई और उन्होंने 14वें ओवर में ही 1 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया.

दिल्ली के दोनों ओपनरों मयंक अग्रवाल और श्रेयस अय्यर ने अर्धशतक झड़े. अग्रवाल ने 40 गेंदों पर 6 चौके और 1 छक्का लगाकर नाबाद 52 रन बनाए, जबकि अय्यर ने 40 गेंदों पर 4 चौके और 3 छक्के लगाकर 54 रन बनाए. पंजाब के लिए एकमात्र विकेट शारदुल ठाकुर ने लिया.

इससे पहले दिल्ली ने टॉस जीतकर पंजाब को पहले बल्लेबाजी के लिए बुलाया. पंजाब की शुरुआत बहुत खराब रही और लगातार अंतराल पर उसके विकेट गिरते रहे. 20 ओवर में मेहमान टीम 8 विकेट पर 118 रन ही बना सकी. पंजाब की तरफ से सबसे ज्यादा 42 रन डेविड मिलर ने बनाए. जबकि दिल्ली के गेंदबाज नाथन कूल्टर-नाइल ने 4 विकेट झटके.

जहीर खान ने इस सीजन का पहला मैच खेला और 4 ओवर में सिर्फ 17 रन देकर 2 विकेट लिए.

ZAK IS BACK #DDvKXIP #IPL

Advertisement
प्लेइंग इलेवन

दिल्ली डेयरडेविल्स:
मयंक अग्रवाल, श्रेयस अय्यर, जेपी डुमिनी, युवराज सिंह, एंजलो मैथ्यूज, केदार जाधव, सौरभ तिवारी, नाथन कूल्टर-नाइल, अमित मिश्रा, जहीर खान और इमरान ताहिर.

किंग्स XI पंजाब: वीरेंद्र सहवाग, मनन वोहरा, शॉन मार्श, जॉर्ज बेली, डेविड मिलर, थिसारा परेरा, रिद्धिमान साहा, अक्षर पटेल, अनुरीत सिंह और संदीप शर्मा.

Advertisement
Advertisement