DDCA और MCD के विवाद के चलते दिल्ली के फिरोजशाह कोटला मैदान में होने वाले टेस्ट पर छाए संकट के बादल छंट गए हैं. DDCA की अपील पर सुनवाई करते हुए दिल्ली हाईकोर्ट ने इस टेस्ट को फिरोजशाह कोटला मैदान पर आयोजित कराने के लिए अपनी हरी झंडी दिखा दी.
कोर्ट ने दिया आदेश, कोटला पर हो मैच
DDCA की याचिका पर सुनवाई करते हुए दिल्ली हाईकोर्ट ने भारत-द. अफ्रीका के बीच होने वाले चौथे टेस्ट मैच का आयोजन फिरोजशाह कोटला मैदान पर कराए जाने का आदेश दे दिया. कोर्ट ने जस्टिस मुकुल मुद्गल को इस मैच के बही खातों के साथ ही मैच के आयोजन संबंधी सभी मामलों के लिए स्वतंत्र पर्यवेक्षक नियुक्त किया है. हाईकोर्ट ने यह नियुक्ति मैच के आयोजन में सुरक्षा के साथ ही मैच के आयोजन संबंधी अन्य मामलों के प्रक्रियात्मक अनुपालन को ध्यान में रखते हुए की है.
जस्टिस मुद्गल होंगे मैच के पर्यवेक्षक
दिल्ली हाईकोर्ट ने दक्षिणी दिल्ली नगर निगम से DDCA को इस मैच के लिए प्रोविजनल ऑक्यूपेसी का सर्टिफिकेट देने का आदेश दिया जिससे वो फायर और अन्य सेफ्टी क्लीयरेंस का बंदोबस्त कर सके. हाईकोर्ट ने इसके अलावा किसी भी वैधानिक उल्लंघन के लिए DDCA के जिम्मेदार होने की बात भी कही. कोर्ट ने कहा, 'हम यहां मैच ना होने देकर लोगों और खिलाड़ियों को दंड नहीं दे सकते.' इससे पहले दिल्ली सरकार ने हाईकोर्ट से कहा, 'DDCA के साथ बहुत सी दिक्कतें हैं, मैच की व्यवस्था देखने के साथ ही DDCA के आचरण की निगरानी के लिए भी किसी व्यक्ति की नियुक्ति की जाए. स्वतंत्र व्यक्ति को पैसे की वसूली से संबंधित नियमों के अनुपालन को भी सुनिश्चित करना चाहिए.'