श्रीलंका के सेंट जोसेफ कॉलेज के लिए आज का दिन काफी गौरवशाली रहा. फिरोजशाह कोटला मैदान पर श्रीलंकाई टीम सीरीज के तीसरे और अंतिम क्रिकेट टेस्ट में जोर आजमाइश में जुटी है. लेकिन सबसे खास बात यह है कि श्रीलंका की ओर से चार ऐसे खिलाड़ी हैं, जो एक ही कॉलेज के स्टूडेंट रहे हैं.
शनिवार को श्रीलंका की ओर से मैदान पर उतरे पूर्व कप्तान और अनुभवी एंजेलो मैथ्यूज, सलामी बल्लेबाजों दिमुथ करुणारत्ने और सदीरा समरविक्रमा के अलावा बल्लेबाज रोशन सिल्वा सेंट जोसेफ कॉलेज के छात्र रहे हैं. यह पहला मौका है, जब श्रीलंका की टेस्ट टीम में एक ही कॉलेज के चार खिलाड़ी खेल रहे हैं.
29 साल के रोशन सिल्वा अपने करियर का पहला अंतरराष्ट्रीय मैच खेल रहे हैं और बल्लेबाजी कोच तिलन समरवीरा ने उन्हें टेस्ट कैप सौंपी. मैथ्यूज, करुणारत्ने और समरविक्रमा अब तक उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन करने में नाकाम रहे हैं, लेकिन अब यह देखना होगा कि दिल्ली में यह चौकड़ी क्या रंग जमाती है.