रणजी ट्रॉफी में फॉर्म तलाशने उतरे विराट कोहली को फिर झटका लगा. करीब 13 साल बाद रणजी ट्रॉफी खेलने उतरे किंग कोहली कोटला की पिच पर कोई कमाल नहीं कर पाए और महज 6 रन बनाकर आउट हुए. उनके आउट होते ही पूरे स्टेडियम में सन्नाटा छा गया. रणजी के इस मुकाबले में वह दिल्ली की पहली पारी में रेलवे के तेज गेंदबाज हिमांशु सांगवान को नहीं झेल पाए और बोल्ड हो गए.
ध्यान रहे विराट कोहली रेलवे बनाम दिल्ली के खिलाफ 30 जनवरी को खेलने उतरे थे. पहले दिन उनको बल्लेबाजी करने का मौका नहीं मिला था. मैच के दूसरे दिन (31 जनवरी) को किंंग कोहली यश धुल (32) के आउट होने के बाद मैदान पर आए. यश जब आउट हुए तो दिल्ली की टीम का स्कोर 78/2 हो गया.
इसके बाद कोहली कोटला के मैदान में उतरे तो दर्शकों का जोश देखने लायक था. दर्शकों ने कोहली-कोहली के नारे लगाने शुरू कर दिए.
Cameras 📸. Posters 🖼️ Chants 🗣️Cheers 👏
A fantastic reception for @imVkohli as he walks out to bat 🔥#RanjiTrophy | @IDFCFIRSTBank
ड
Scorecard ▶️ https://t.co/IhwXam37gl pic.twitter.com/FXnCSzmOfC— BCCI Domestic (@BCCIdomestic) January 31, 2025
इस दौरान कोहली भी टच में लग रहे थे, उन्होंने एक शानदार स्ट्रेट ड्राइव चौका भी लगाया. लेकिन इसके बाद वो अपनी पारी ज्यादा लंबी नहीं खींच सके और हिमांशु सांगवान की गेंद पर आउट हो गए. कोहली के आउट होते कोटला से फैन्स ने मैदान से जाना शुरू कर दिया.
ध्यान रहे इस मुकाबले में दिल्ली के कप्तान आयुष बदोनी ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था. रेलवे की टीम पहले दिन 241 रनों पर सिमट गई थी.
Virat walks back after another flop show...scoring just 6... Himanshu Sangwan Clean bowled Virat to upset all the fans in Stadium #ViratKohli #indiatvcricket @imVkohli pic.twitter.com/chmqMveUHd
— Samip Rajguru (@samiprajguru) January 31, 2025
VIRAT KOHLI DISMISSED FOR 6 RUNS IN RANJI TROPHY RETURNS..!!!#ViratKohli pic.twitter.com/974b7IPirO
— DEEP SINGH (@CrazyCricDeep) January 31, 2025
ग्रुप डी में दिल्ली का हाल अच्छा नहीं
रणजी में रेलवे के छह मैचों में 17 अंक है और दिल्ली को बोनस अंक के साथ हराने पर वह नॉकआउट में पहुंच सकती है. दिल्ली के छह मैचों में 14 अंक है और तकनीकी तौर पर ही वह दौड़ में बनी हुई है. तमिलनाडु के छह मैचों में 25 और चंडीगढ़ के छह मैचों में 19, जबकि सौराष्ट्र के 18 अंक हैं.
BGT में भी कोहली का रहा खराब प्रदर्शन
विराट कोहली BGT (बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी) में भी फुस्स रहे थे. वो ऑस्ट्रेलिया दौरे के पहले ही टेस्ट (5, 100*) में शतक जमाकर वाहवाही जरूर लूटी, लेकिन इसके बाद वह 7, 11, 3, 36, 5, 17, 6 का स्कोर ही कर पाए. यानी बॉर्डर-गावस्कर सीरीज की 9 पारियों में वह 190 रन बनाकर लौटे. इसके बाद से टेस्ट क्रिकेट में उनके भविष्य को लेकर सवाल उठने लगे थे. सबसे बढ़कर इस दौरान वह ऑफ स्टंप से बाहर जाती गेंदों पर अपना विकेट गंवाते रहे.
विराट कोहली ने आखिरी रणजी मैच कब खेला?
इससे पहले विराट कोहली ने आखिरी बार नवंबर 2012 में गाजियाबाद में वीरेंद्र सहवाग की अगुवाई वाली दिल्ली टीम के लिए सुरेश रैना की अगुवाई वाली उत्तर प्रदेश टीम के खिलाफ रणजी ट्रॉफी मैच खेला था. उत्तर प्रदेश ने टॉस जीतकर पहले क्षेत्ररक्षण का फैसला किया और विराट कोहली ने पहली पारी में 14 रन बनाए. कोहली को पहली पारी में भुवनेश्वर कुमार ने आउट किया था. दूसरी पारी में कोहली 43 रन बनाकर फिर से भुवनेश्वर की गेंद पर आउट हो गए थे.
विराट कोहली का रणजी ट्रॉफी रिकॉर्ड: मैच: 23, रन, 1553, शतक: 5.
2006-07 - 6 मैच, 257 रन, 1 अर्धशतक, हाइएस्ट स्कोर 90
2007-08 - 5 मैच, 373 रन, 2 शतक, हाइएस्ट स्कोर 169
2008-09 - 4 मैच, 174 रन, 2 अर्धशतक, हाइएस्ट स्कोर 83
2009-10 - 3 मैच, 374 रन, 1 शतक, दो अर्धशतक, हाइएस्टस्कोर 145
2010-11 - 4 मैच, 339 रन, 2 शतक, हाइएस्ट स्कोर 173
2012-13 - 1 मैच, 57 रन, हाइएस्ट स्कोर 43
कोहली का रणजी ट्रॉफी का डेब्यू मैच
अपने पहले मैच में विराट कोहली ने गौतम गंभीर, आकाश चोपड़ा, शिखर धवन, आशीष नेहरा और इशांत शर्मा की टीम में नंबर 5 पर बल्लेबाजी की थी. इशांत और कोहली ने एक ही मैच में अपना फर्स्ट क्लास डेब्यू किया, जिसमें दिल्ली की कप्तानी मिथुन मन्हास ने की थी. कोहली ने 25 गेंदों पर 10 रन बनाए, जिसमें दो चौके शामिल थे, लेकिन वो यो महेश की गेंद पर कैच आउट हो गए. शिखर धवन, विजय दहिया और रजत भाटिया ने उस मैच में शतक बनाए थे, जिससे दिल्ली ने पहली पारी में बढ़त हासिल की और 7 विकेट पर 491 रन बनाकर पारी घोषित की.
किंग कोहली ने कब जड़ा पहला रणजी शतक
विराट कोहली ने रणजी ट्रॉफी में अपना पहला शतक दिल्ली में राजस्थान के खिलाफ जड़ा था, जो 2007-08 सत्र में दिल्ली का पहला घरेलू मैच था. पहली पारी में वे 19 रन पर आउट हो गए, जिसमें दिल्ली सिर्फ 119 रन बना पाई. बदले में दिल्ली ने राजस्थान को 89 रन पर ढेर कर दिया. दूसरी पारी में विराट कोहली के शतक (192 गेंदों पर 106 रन) की बदौलत दिल्ली ने 387 रन बनाए. कप्तान मिथुन मन्हास ने शतक लगाया, जबकि रजत भाटिया ने 83 रन बनाए. दिल्ली का स्कोर 24 रन पर 2 विकेट हो गया था, लेकिन विराट कोहली और आकाश चोपड़ा ने तीसरे विकेट के लिए 78 रन जोड़कर घरेलू टीम को मुश्किल से उबारा. दिल्ली ने आखिरकार मैच 172 रन से जीत लिया.