दिल्ली का अरुण जेटली स्टेडियम टी-20 मुकाबले के लिए तैयार है, लेकिन स्मॉग ने यहां के हालात को डरावना बना दिया है. भारतीय टीम रविवार को फिरोज शाह कोटला ग्राउंड पर बांग्लादेश के खिलाफ तीन टी-20 मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला खेलेगी. अगले साल अक्टूबर में टी-20 वर्ल्ड कप के मद्देनजर कई युवा खिलाड़ी टीम में जगह बनाने के लिए लाइन में हैं, जबकि कुछ सीनियर खिलाड़ी दोबारा खुद को निखारने की कोशिश में हैं. यह मैच शाम 7 बजे से खेला जाएगा.
स्मॉग में ढकी दिल्ली
राष्ट्रीय राजधानी दीपावली के बाद के वायु प्रदूषण से जूझ रही है. ऐसे में दिल्ली में मैच की मेजबानी को लेकर सवाल उठाए गए, लेकिन बीसीसीआई ने लॉजिस्टिक मुद्दों के कारण अंतिम समय पर मुकाबले को कहीं और ले जाने से इनकार कर दिया.
हालांकि मेहमान टीम ने वायु प्रदूषण को लेकर कोई शिकायत नहीं की है. लेकिन प्रदूषण, स्वास्थ्य संबंधी चिंताएं और बांग्लादेश के स्टार ऑलराउंडर शाकिब अल हसन पर दौरे से ठीक पहले लगाए गए प्रतिबंध ने निश्चित रूप से तीन मैचों की सीरीज को सुर्खियों में ला दिया है.
Delhi: Latest visuals from outside Arun Jaitley Stadium. India will play Bangladesh in the first T20i match, later today. pic.twitter.com/KehNVZ1Zd1
— ANI (@ANI) November 3, 2019
IND vs BAN: दिल्ली में पहला टी-20 आज, इस प्लेइंग XI के साथ उतरेगा भारत!
दोनों टीमें मुकाबले के लिए तैयार हैं. भारत के गेंदबाजी विभाग में कोई स्थापित नाम नहीं है. मुंबई के हरफनमौला खिलाड़ी शिवम दुबे, उनके राज्य के साथी शार्दुल ठाकुर और राजस्थान के दीपक चाहर के लिए मौका होगा कि वे खुद को कितना मजबूत साबित कर पाते हैं.
अगले साल ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी- 20 वर्ल्ड कप से पहले टीम इंडिया के हाथ में करीब 20 मैच हैं. लेकिन भारतीय टीम प्रबंधन ने कहा है कि वह टीम के साथ ज्यादा प्रयोग नहीं करेगा.
रविवार को दिल्ली का मौसम पूर्वानुमान: India vs Bangladesh, 1st T20
दिल्ली में शनिवार रात और रविवार सुबह थोड़ी बूंदाबांदी हुई. दृश्यता सामान्य रही है और साथ ही दिल्ली घने स्मॉग से घिर गई है.
हालांकि शाम तक बारिश का कोई पूर्वानुमान नहीं है. पूरे दिन धुंध छाए रहने की संभावना है. ऐसे में मैच को जारी रखने में कोई समस्या नहीं आनी चाहिए. टी-20 मुकाबला शाम 7 बजे शुरू होगा, जो फ्लड लाइट में खेला जाएगा.