नए साल के पहले दिन ही टेस्ट क्रिकेट में एक शानदार शतक देखने को मिल गया. माउंट माउंगानुई में खेले जा रहे न्यूजीलैंड और बांग्लादेश के बीच टेस्ट के पहले दिन कीवी बल्लेबाज डेवोन कॉन्वे ने शतक लगाकर अपने लिए साल 2022 की बेहतरीन शुरुआत की. डेवोन कॉन्वे टी-20 विश्व कप में चोटिल होने के बाद वापसी कर रहे हैं. नंबर 3 पर खेलने वाले कॉन्वे को कप्तान टॉम लैथम के जल्दी आउट हो जाने बाद चौथे ओवर में बल्लेबाजी करने आना पड़ा.
पहला विकेट जल्दी खोने के बाद डेवोन कॉन्वे ने ओपनर विल यंग (52) के साथ मिलकर 138 रनों की साझेदारी की. कॉन्वे ने बांग्लादेश के खिलाफ 122 रनों की पारी खेलकर न्यूजीलैंड को एक मजबूत हालत में पहुंचाया. पिछले साल इंग्लैंड के खिलाफ लॉर्ड्स में डेब्यू किया था और अपनी पहली पारी में ही डेवोन कॉन्वे ने दोहरा शतक जड़ दिया था.
बांग्लादेश के खिलाफ शतक उनका चौथे टेस्ट में दूसरा टेस्ट शतक है. अभी तक 3 टेस्ट खेल चुके कॉन्वे ने अपने सभी टेस्ट मुकाबलों में 50 से ज्यादा का स्कोर किया है.
अपने सभी 4 टेस्ट मैचों की पहली पारी में कॉन्वे ने 50 से ज्यादा का स्कोर किया है. पहली पारी में उन्होंने 4 पारियों में 114 की औसत से 456 कन बनाए हैं. वहीं दूसरी पारी में 3 पारियों में सिर्फ 45 रन. डेवोन कॉन्वे के अलावा विल यंग ने भी 52 रनों की पारी खेली और कॉन्वे के साथ दूसरे विकेट के लिए 138 रनों की साझेदारी की.
कुछ दिन पहले अपने संन्यास का ऐलान करने वाले रॉस टेलर अच्छी शुरुआत के बाद अपना विकेट खो बैठे. टेलर 31 रन बनाकर तेज गेंदबाज शोरिफुल इस्लाम का शिकार बने. बांग्लादेश ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया था. शोरिफुल ने कप्तान टॉम लैथम (1 रन) को आउट कर टीम को पहली सफलता चौथे ओवर में ही दिला दी थी. लेकिन इसके बाद डेवोन कॉन्वे के साथ मिलकर कीवी टीम ने वापसी करते हुए एक बड़ी स्कोर की तरफ अपने कदम बढ़ा लिए हैं.
पहले दिन का खेल खत्म होने तक न्यूजीलैंड ने 5 विकेट खोकर 258 रन बना लिए हैं. इबादत हुसैन ने दिन के अंत विकेटकीपर टॉम ब्लंडेल (11)का विकेट झटककर बांग्लादेश को पहले दिन पांचवीं सफलता दिलाई . बांग्लादेश के लिए शोरिफुल ने 2 और मोमिनुल हक और इबादत हुसैन ने 1 विकेट हासिल किए.
.