ICC U-19 World Cup, Dewald Brevis: 'जूनियर डिविलियर्स' के नाम से मशहूर डेवाल्ड ब्रेविस ने इतिहास रच दिया है. साउथ अफ्रीका के युवा ऑलराउंडर ब्रेविस अंडर-19 वर्ल्ड कप के एक संस्करण में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले प्लेयर बन गए हैं. ब्रेविस ने गुरुवार को बांग्लादेश के खिलाफ 138 रनों की पारी के दौरान यह उपलब्धि हासिल की. ब्रेविस के इस पारी की बदौलत साउथ अफ्रीका टूर्नामेंट में सातवें स्थान पर रहा.
ब्रेविस ने छह मुकाबलों में 84.33 के एवरेज से 506 रन बनाकर अंडर-19 वर्ल्ड कप 2022 का समापन किया. इस दौरान उन्होंने दो शतक और तीन अर्धशतक जड़े. साथ ही, ब्रेविस ने गेंद से भी कमाल दिखाते हुए कुल सात विकेट चटकाए. टूर्नामेंट में ब्रेविस की एकमात्र विफलता श्रीलंका के खिलाफ रही, जहां वह महज छह बना सके थे.
इससे पहले अंडर-19 वर्ल्ड कप के एक संस्करण में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड भारतीय ओपनर शिखर धवन के नाम पर था. धवन ने 2003-04 के अंडर-19 वर्ल्ड कप के 7 मुकाबलों में 84.16 की औसत से 505 रन बनाए थे, जिसमें तीन शतक और एक अर्धशतक शामिल था.
डेवाल्ड ब्रेविस (अंडर-19 वर्ल्ड कप 2022 में) -
65 और 2/43 बनाम भारत
104 और 2/18 बनाम युगांडा
96 और 0/13 बनाम आयरलैंड
97 और 2/40 बनाम इंग्लैंड
6 और 1/22 बनाम श्रीलंका
138 और 0/34 बनाम बांग्लादेश
आईपीएल 2022 की नीलामी के लिए बीसीसीआई ने जो 590 खिलाड़ियों की लिस्ट जारी की थी, उसमें डेवाल्ड ब्रेविस का भी नाम शामिल है. इस साउथ अफ्रीकी खिलाड़ी को 20 लाख बेस प्राइस वाले कैटेगरी में जगह मिली है. अंडर-19 वर्ल्ड कप में रिकॉर्डतोड़ प्रदर्शन के बाद ब्रेविस को नीलामी में अच्छी कीमत मिल सकती है.
वैसे भी, डेवाल्ड ब्रेविस आईपीएल फ्रेंचाइजी रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) एवं विराट कोहली के बहुत बड़े प्रशंसक हैं. ऐसे में यदि आरसीबी आईपीएल ऑक्शन में ब्रेविस को खरीदती है, तो उनके लिए यह बेहद खास पल होगा. ब्रेविस के रोल मॉडल एबी डिविलियर्स भी कई सालों तक आरसीबी का हिस्सा रहे.