scorecardresearch
 

पत्नी धनश्री के डांस के दौरान चहल की शरारत, छिपकर करते रहे ये काम, Video

धनश्री तो अपने डांस के लिए मशहूर हैं ही लेकिन नए वीडियो में चर्चा उनके पति युजवेंद्र चहल की हो रही है. दरअसल चहल धनश्री के डांस को निहारते हुए दिख रहे हैं. वीडियो में चहल को छिपकर धनश्री का डांस देखते हुए देखा जा सकता है. 

Advertisement
X
धनश्री वर्मा (फाइल फोटो)
धनश्री वर्मा (फाइल फोटो)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • धनश्री वर्मा के डांस का वीडियो खूब पसंद किया जा रहा
  • युजवेंद्र चहल धनश्री के डांस को छिपकर देख रहे

टीम इंडिया के स्पिनर युजवेंद्र चहल की पत्नी धनश्री वर्मा सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. लेकिन परिवार में कोरोना के केस सामने आने के बाद धनश्री ने कुछ समय के लिए इंस्टाग्राम से दूरी बना ली थी, मगर एक बार फिर वह एक्टिव हो गई हैं और अपने डांस का वीडियो फैन्स से साझ करती रहती हैं. 

Advertisement

धनश्री तो अपने डांस के लिए मशहूर हैं ही, लेकिन नए वीडियो में चर्चा उनके पति युजवेंद्र चहल की हो रही है. दरअसल चहल धनश्री के डांस को निहारते हुए दिख रहे हैं. वीडियो में चहल को छिपकर धनश्री का डांस देखते हुए देखा जा सकता है. 

धनश्री ने अपने इस डांस वीडियो को शेयर करते हुए लिखा है, 'जब बेस्ट ऑडियंस आपको देख रहे हों. वे कहते हैं वर्क फ्रॉम होम करो. इस तरह वे मेरी वीडियो में दिखना चाहते हैं. अब आप जानते हैं कि इस वर्जन में क्या अलग है.' बता दें कि धनश्री ने हाल ही में इसी गाने पर डांस करते एक और वीडियो शेयर किया था. वीडियो को शेयर करते हुए उन्होंने लिखा था कि इसी ट्रैक पर वे एक और डांस रील पोस्ट करेंगी, लेकिन एक ह्यूमरस टच के साथ. 

Advertisement

धनश्री वर्मा के इस वीडियो को फैन्स खूब पसंद कर रहे हैं. वीडियो पर फैन्स के मजेदार कमेंट्स भी देखने को मिल रहे हैं. एक यूजर ने धनश्री के डांस वीडियो पर कमेंट करते हुए लिखा है, 'पीछे कुछ और ही चल रहा है.' तो वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा, 'पीछे चहल भाई कुत्ते संभाल रहे हैं.' एक अन्य शख्स ने लिखा कि पीछे से इस तरह चोरी-छिपे डांस देखने का मजा ही अलग है.

बता दें कि धनश्री का डांस सोशल मीडिया पर काफी पॉपुलर हैं. डांस से जुड़ा हुआ उनका खुद का एक यूट्यूब चैनल भी है. धनश्री वर्मा और युजवेंद्र चहल की शादी 2020 में हुई थी. 

 

Advertisement
Advertisement