श्रीलंका के कुमार धर्मसेना और इंग्लैंड के रिचर्ड केटलबोरो को मेलबर्न में रविवार को ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के बीच होने वाले आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2015 मुकाबले के लिए मैदानी अंपायर नियुक्त किया गया.
आईसीसी ने बयान में कहा, ‘कुमार धर्मसेना और रिचर्ड केटलबोरो दो मैदानी अंपायर होंगे.’ श्रीलंका के रंजन मदुगुले को इस मुकाबले के लिए मैच रैफरी नियुक्त किया गया है.
ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 95 रन हराकर फाइनल में जगह बनाई जबकि न्यूजीलैंड ने सेमीफाइनल में दक्षिण अफ्रीका को हराया.
फाइनल के लिए अधिकारियों की नियुक्ति इस प्रकार है:
मैचः ऑस्ट्रेलिया बनाम न्यूजीलैंड
तारीखः 29 मार्च
स्थानः मेलबर्न
मैच रेफरीः रंजन मदुगुले
फील्ड अंपायरः कुमार धर्मसेना और रिचर्ड केटलबोरो
थर्ड अंपायरः मराइस इरासमस
फोर्थ अंपायरः इयान गाउल्ड