ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जारी बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के पहले टेस्ट से चोट के चलते बाहर बैठे टीम इंडिया के तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार दूसरे टेस्ट में भी नहीं खेल सकेंगे. उनकी जगह धवल कुलकर्णी को टीम में शामिल किया गया है.
बीसीसीआई ने गुरुवार को इसकी जानकारी दी. भुवनेश्वर टखने की चोट से परेशान चल रहे हैं और पूरी तरह फिट होने के लिए भारत वापस लौटेंगे. उनकी जगह कुलकर्णी ऑस्ट्रेलिया रवाना होंगे.
भुवनेश्वर हालांकि फिट होने के बाद फिर से टेस्ट सीरीज में भारतीय टीम से जुड़ जाएंगे. अभी उन्हें शुरुआती दो मैचों का आराम दिया गया है.
कुलकर्णी इससे पहले घरेलू मैदान पर श्रीलंका के खिलाफ हुए वनडे सीरीज के आखिरी तीन मैचों में भारतीय टीम का हिस्सा रहे थे. प्लेइंग इलेवन में जगह मिलने पर कुलकर्णी इस मौके को भुनाना चाहेंगे.
कुलकर्णी को वर्ल्ड कप के लिए 30 संभावित खिलाड़ियों की लिस्ट में शामिल किया गया है. वर्ल्ड कप ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड की सहमेजबानी में खेला जाना है.
- इनपुट IANS