कौन कहता है कि बिजली दो बार नहीं कड़कती, आज ऐसा 100वीं बार हुआ. शाबाश धोनी! दरअसल, यह लाइन सचिन तेंदुलकर ने धोनी के लिए कही है. धोनी 100 स्टंप करने वाले दुनिया के पहले विकेटकीपर बन गए हैं. उन्हें सोशल मीडिया पर खूब तारीफें मिल रही हैं. मास्टर ब्लास्टर ने इंस्टाग्राम पर धोनी को रोचक अंदाज में शाबाशी देते हुए उनका हौसला बढ़ाया.
— Virat Kohli (@Cricvids1) September 3, 2017
धोनी ने पहला स्टंप सचिन के गेंद पर किया था
धोनी के स्टंपिंग करियर की बात करें, तो वनडे में उन्होंने पहला स्टंप 27 दिसंबर 2004 में ढाका में किया था. तब उन्होंने राजिन सालेह नाम के बांग्लादेशी क्रिकेटर को स्टंप किया था. सबसे बढ़कर, वो गेंद सचिन तेंदलुकर की थी. धोनी ने इस स्टंपिंग के जरिए विकेट सचिन को विकेट दिलाया था.
इंटरनेशनल क्रिकेट में धोनी की स्टंपिंग
100 वनडे में
38 टेस्ट में
23 टी-20 इंटरनेशनल में
इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा स्टंपिंग
161 महेंद्र सिंह धोनी
139 कुमार संगकारा
101 रमेश कालुवितरणा
सबसे ज्यादा स्टंपिंग
टेस्ट में : 52 बर्ट ओल्डफील्ड (ऑस्ट्रेलिया)
वनडे: 100 एमएस धोनी (भारत)
टी-20 इंटरनेशनल: 32 कामरान अकमल (पाक)