ऑस्ट्रेलिया के पूर्व सलामी बल्लेबाज मैथ्यू हेडन का कहना है कि भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज और चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी केवल एक खिलाड़ी ही नहीं, बल्कि क्रिकेट के एक युग हैं. धोनी की कप्तानी में चेन्नई की टीम 10 संस्करणों में से 8 बार आईपीएल के फाइनल में पहुंची है. टीम एक बार फिर अपने चौथे खिताब की तलाश में है. हैदराबाद में रविवार को फाइनल मुकाबला शाम 7.30 बजे से खेला जाएगा.
हेडन ने स्टार स्पोर्ट्स के एक शो में कहा, 'धोनी केवल एक खिलाड़ी ही नहीं हैं, बल्कि क्रिकेट का एक युग भी हैं. कई मायनों में मुझे लगता है कि धोनी गली क्रिकेट टीम के कप्तान हैं. वो हममें से ही एक हैं जो टीम के लिए सब कुछ करेगा.'
Mahi magic https://t.co/X6llMhgjZZ via @ipl
— bishwa mohan mishra (@mohanbishwa) April 22, 2019
उन्होंने आगे कहा, 'आप देखते होंगे कि जिस तरह से वह अभ्यास करते हैं, जिस तरह से वो अपने लेग स्पिनर्स से गेंदबाजी कराते हैं, कैच पकड़ते हैं और खिलाड़ियों से सलाह-मशविरा करते हैं और इन सबके बावजूद वो काफी शांत रहते हैं. उनके जैसा इंसान अगर आपके आस-पास रहता है, तो आप काफी आरामदायक महसूस करते हैं.'
Utterly yellovely blockbuster Kollywood material - Gangs of Madras! 😎 #WhistlePodu #Yellove #IPL2019Final #MIvCSK 🦁💛 pic.twitter.com/76X6kVj1Vm
— Chennai Super Kings (@ChennaiIPL) May 12, 2019
धोनी ने आईपीएल के 12वें संस्करण में 11 मैचों में अब तक 414 रन बनाए हैं. पूर्व ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज ने साथ ही कहा, उन्हें 'थाला' नाम दिया गया है, क्योंकि वह न केवल चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान हैं, बल्कि पूरे देश के भी कप्तान हैं.'