scorecardresearch
 

ऑस्ट्रेलिया से स्वदेश के लिए रवाना हुई टीम इंडिया

आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप में टीम इंडिया का सफर गुरुवार को सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मिली हार के साथ खत्म हो गया. कैप्टन कूल एम एस धोनी, विराट कोहली, रोहित शर्मा और सुरेश रैना समेत टीम के कुछ अन्य खिलाड़ी शुक्रवार की तड़के स्वदेश के लिए रवाना हुए.

Advertisement
X
File photo: विराट कोहली और एम एस धोनी
File photo: विराट कोहली और एम एस धोनी

आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप में टीम इंडिया का सफर गुरुवार को सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मिली हार के साथ खत्म हो गया. कैप्टन कूल एम एस धोनी, विराट कोहली, रोहित शर्मा और सुरेश रैना समेत टीम के कुछ अन्य खिलाड़ी शुक्रवार सुबह भारत के लिए रवाना हुए.

Advertisement

सिडनी और मेलबर्न एयरपोर्ट से टीम इंडिया के खिलाड़ी ग्रुप में अपने-अपने डेस्टीनेशन (दिल्ली, मुंबई और चेन्नई) के लिए रवाना हुए. नवंबर के अंत से ही टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया में थी. वर्ल्ड कप से पहले टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट सीरीज खेली थी और उसके बाद मेजबान और इंग्लैंड के साथ ट्राई सीरीज खेली.

इस दौरान टीम इंडिया के कैप्टन कूल धोनी पिता बने, लेकिन वो अपनी बच्ची को देखने के लिए स्वदेश नहीं लौटे. उन्होंने तब कहा था, 'बाकी सब इंतजार कर सकता है, सबसे पहले देश है.' वर्ल्ड कप में टीम इंडिया का सफर अच्छा रहा और टीम ने लगातार 7 मैचों में जीत दर्ज की. भारत सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया के हाथों 95 रनों से हारकर वर्ल्ड कप से बाहर हुआ. इसके साथ ही टीम इंडिया का अपना खिताब बरकरार रखने का सपना भी टूट गया.

Advertisement
Advertisement