scorecardresearch
 

धोनी ने किया ऐसा डांस कि आप भी नहीं रोक पाएंगे अपनी हंसी

धोनी का एक वीडियो वायरल हो गया है. वीडियो में साक्षी भी नजर आ रही हैं.

Advertisement
X
वीडियो में धोनी-साक्षी
वीडियो में धोनी-साक्षी

Advertisement

न्यूजीलैंड सीरीज खत्म होने के बाद टीम इंडिया के खिलाड़ी अपने घर लौट चुके हैं. श्रीलंका सीरीज से पहले भारतीय क्रिकेटर अपने परिवार के साथ समय बिता रहे हैं. पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी भी अपनी पत्नी साक्षी और बेटी जीवा के साथ हैं.

इस बीच धोनी का एक वीडियो वायरल हो गया है. वीडियो में साक्षी भी नजर आ रही हैं. वह धोनी से डांस करने को कहती हैं. धोनी भी उनकी फरमाइश पूरी करने में पीछे नहीं रहते. हालांकि शुरुआत में धोनी थोड़े शर्माते हैं. लेकिन ‘देसी ब्‍वॉयज’ के गाने ‘झक मारके’ की ट्यून बजते ही माही के पैर थ‍िरकने लगते हैं.

उन्‍हें नाचता देख साक्षी भी अपनी हंसी रोक नहीं पाती. 37 सेकंड के इस वीडियो के आखिर में धोनी मटकते हुए कैमरा के पास चले आते हैं. सोशल मीडिया पर इस वीडियो लगातार देखा जा रहा है और शेयर किया जा रहा है.

Advertisement

इससे पहले धोनी ऑस्‍ट्रेलिया के खिलाफ टी-20 सीरीज से पहले अपने डॉग के साथ खेलते नजर आए थे. उनकी पत्नी साक्षी ने इंस्टाग्राम पर यह वीडियो शेयर किया था.

#belgiummalinois #sam ‘s mirroring talent ! 🤣🤣🤣 @mahi7781

A post shared by Sakshi Singh Dhoni (@sakshisingh_r) on

इस साल दिवाली पर धोनी ने अपने परिवार के साथ पंजाबी पॉप सिंगर गुरु रंधावा के परफॉर्मेंस का आनंद उठाया था. तब यह वीडियो भी इंस्‍टाग्राम पर वायरल हुआ था.

Tenu suit suit karda ! 😁😎 @gururandhawa @mahi7781 @sakshisingh_r #gururandhawa #mahi #msd #msdhoni #sakshi #song #tenusuitsuitkarda #punjabi #pajji #singer #msd #indiancricketteam

A post shared by Cricket Slays(28k) (@cricket_slays_) on

Advertisement
Advertisement