न्यूजीलैंड सीरीज खत्म होने के बाद टीम इंडिया के खिलाड़ी अपने घर लौट चुके हैं. श्रीलंका सीरीज से पहले भारतीय क्रिकेटर अपने परिवार के साथ समय बिता रहे हैं. पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी भी अपनी पत्नी साक्षी और बेटी जीवा के साथ हैं.
इस बीच धोनी का एक वीडियो वायरल हो गया है. वीडियो में साक्षी भी नजर आ रही हैं. वह धोनी से डांस करने को कहती हैं. धोनी भी उनकी फरमाइश पूरी करने में पीछे नहीं रहते. हालांकि शुरुआत में धोनी थोड़े शर्माते हैं. लेकिन ‘देसी ब्वॉयज’ के गाने ‘झक मारके’ की ट्यून बजते ही माही के पैर थिरकने लगते हैं.
उन्हें नाचता देख साक्षी भी अपनी हंसी रोक नहीं पाती. 37 सेकंड के इस वीडियो के आखिर में धोनी मटकते हुए कैमरा के पास चले आते हैं. सोशल मीडिया पर इस वीडियो लगातार देखा जा रहा है और शेयर किया जा रहा है.
इससे पहले धोनी ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी-20 सीरीज से पहले अपने डॉग के साथ खेलते नजर आए थे. उनकी पत्नी साक्षी ने इंस्टाग्राम पर यह वीडियो शेयर किया था.
इस साल दिवाली पर धोनी ने अपने परिवार के साथ पंजाबी पॉप सिंगर गुरु रंधावा के परफॉर्मेंस का आनंद उठाया था. तब यह वीडियो भी इंस्टाग्राम पर वायरल हुआ था.