scorecardresearch
 

धोनी को बिरयानी खाने की इजाजत नहीं दी, कप्तान ने किया होटल का बायकॉट

हैदराबादी बिरयानी के क्या कहने! इस पर तो कोई भी फिदा हो सकता है और अगर क्रिकेट कप्तान महेन्द्र सिंह धोनी इसके दीवाने हो गए तो क्या आश्चर्य? लेकिन बात कुछ और थी. दरअसल वहां के एक फाइव स्टार होटल ने धोनी और उनके साथियों को वहां बिरयानी खाने को नहीं दी और वह गुस्से में होटल का बायकॉट कर बैठे.

Advertisement
X
महेंद्र सिंह धोनी
महेंद्र सिंह धोनी

हैदराबादी बिरयानी के क्या कहने! इस पर तो कोई भी फिदा हो सकता है और अगर क्रिकेट कप्तान महेन्द्र सिंह धोनी इसके दीवाने हो गए तो क्या आश्चर्य? लेकिन बात कुछ और थी. दरअसल वहां के एक फाइव स्टार होटल ने धोनी और उनके साथियों को वहां बिरयानी खाने को नहीं दी और वह गुस्से में होटल का बायकॉट कर बैठे.

Advertisement

अंग्रेजी अखबार टाइम्स ऑफ इंडिया के मुताबिक चेन्नै सुपर किंग के कप्तान महेन्द्र सिंह धोनी हैदराबाद के होटल ग्रैंड काकातिया में ठहरे हुए थे. उनके साथी अंबाती रायडू ने मंगलवार को अपने घर से हैदराबादी बिरयानी खास तौर से बनवाकर धोनी और साथियों के लिए भेजा. लेकिन जब वे अपने साथियों के साथ बोर्ड रूम में बिरयानी का लुत्फ उठाने लगे तो होटल स्टाफ ने उन्हें ऐसा करने से मना कर दिया. उसका कहना था कि होटल में बाहर के खाना लाने की इजाजत नहीं है.

इस बात से धोनी इतने खफा हो गए कि उन्होंने उसी वक्त होटल का बायकॉट कर दिया और अपने तमाम साथियों के साथ दूसरे होटल ताज कृष्णा में शिफ्ट कर गए.

धोनी के जाने का यह असर हुआ कि बीसीसीआई टीम के अन्य सदस्य भी अपनी बुकिंग कैंसिल करा कर वहां से चले गए. इससे भी बड़ी बात यह हुई कि बीसीसआई के अध्यक्ष एन श्रीनिवासन जो अगले दिन होटल में ठहरने वाले थे, वहां नहीं गए. उन्होंने भी अपनी बुकिंग कैंसिल कर दी.

Advertisement

उस होटल के 180 कमरे टीम तथा सपोर्ट स्टाफ के लिए बुक किए गए थे. सभी के अचानक चले जाने से होटल को भारी धक्का लगा. होटल ने इस बारे में चुप्पी साधे रखी है. उधर टीम ने भी इस बारे में कुछ कहने से इनकार कर दिया. धोनी गुरुवार को टीम के साथ बेंगलुरु चले गए.

Advertisement
Advertisement