आईपीएल सीजन 11 का रोमांच अपने चरम पर है और इसमें चेन्नई सुपर किंग्स की टीम का प्रदर्शन अहम रहा है, जिसने अपने शानदार खेल से विरोधी टीम के दर्शकों को भी लुभाया है.
बुधवार को बेंगलुरु के एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में हुए चेन्नई सुपर किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच आईपीएल मैच में आरसीबी की एक महिला समर्थक आरसीबी की जर्सी में बैठी थी.
लेकिन, जैसे ही धोनी बैटिंग करने आए, तो धोनी को देखकर महिला समर्थक ने आरसीबी की टी-शर्ट उतार दी. आरसीबी की जर्सी के नीचे उस फैन ने सीएसके की जर्सी पहन रखी थी, जिससे हर कोई हैरान रह गया. इसके बाद हर कोई सोच में पड़ गया कि कैसे मैच के दौरान कोई फैन दूसरी टीम को सपोर्ट कर सकता है.
When Thala walked in to Bat, This is how #RCB Fan switched her Support!😉💛@ChennaiIPL @msdhoni #WhistlePodu #Yellove #CSK pic.twitter.com/sG4nELv5aa
— Whistle Podu Army - CSK Fan Club (@CSKFansOfficial) April 27, 2018
इस बेहद रोमांचक मैच में चेन्नई सुपर किंग्स ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को पांच विकेट से हरा दिया. इस जीत के हीरो रहे कप्तान महेंद्र सिंह धोनी जिन्होंने 34 गेंदों में नाबाद 70 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली और हार के जबड़े से छीनकर CSK को जीत दिला दी.
इस तरह चेन्नई ने बेंगलुरु से मिले 206 रनों के लक्ष्य को दो गेंद शेष रहते पांच विकेट के नुकसान पर 207 रन बनाकर हासिल कर लिया.