भारतीय टीम के पूर्व कप्तान एम एस धोनी मैदान के अंदर अपनी करिश्माई बल्लेबाजों के लिए चर्चा में हैं. लेकिन उनकी बेटी जीवा भी आजकल खूब सुर्खियां बंटोर रही हैं. पवेलियन में पापा धोनी का हर मैच देखने जानी वाली जीवा के लिए धोनी का 'हेयर ड्रेसर अवतार' देखने को मिला है.
धोनी ने अपने इंस्टाग्राम पर जीवा का एक वीडियो शेयर किया है जिसमें धोनी अपनी बेटी के बाल सुखाते दिख रहे हैं. मासूम जीवा धोनी के कहने पर इधर से उधर घूम रही हैं और धोनी हेयर ड्रायर से बेटी के बाल सुखा रहे हैं. धोनी ने साथ में लिखा, 'खेल खत्म, अब सोने से पहले डैडी की ड्यूटी की बारी'.
Game over, had a nice sleep now back to Daddy’s duties
Advertisement
यह पहला मौका नहीं है जब जीवा और धोनी का कोई ऐसा वीडिया सामने आया है. सोशल मीडिया पर कभी खुद धोनी तो कभी उनके फैंस ऐसे कई वीडियो शेयर करते रहते हैं. पिछले दिनों धोनी ने अपने ट्विटर पर एक वीडियो शेयर किया था जिसमें किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ खेले गए मैच के दौरान जीवा ने बीच मैच में पापा धोनी को हग करने की जिद कर डाली थी.
धोनी तह मैच में बल्लेबाजी कर रहे थे और इस दौरान जीवा की जिद करना मुमकिन नहीं था. जीवा बार-बार पापा को बुलाने के लिए कह रही थी. हालांकि मैच खत्म होने के बाद धोनी और जीवा मैदान में मस्ती करते देखे गए. जीवा के अलावा धोनी की पत्नी साक्षी में CSK के मैच देखने के लिए पवेलियन में मौजूद रहती हैं.
बोल रहा है धोनी का बल्ला
चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान धोना का बल्ला इन दिनों खूब शोर कर रहा है. बुधवार को बेहद रोमांचक मुकाबले में CSK ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को 5 विकेट से हरा दिया. इस जीत के हीरो रहे कप्तान महेंद्र सिंह धोनी जिन्होंने 34 गेंदों में नाबाद 70 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली और RCB से जीत छीनकर CSK को दिला दी.
चेन्नई के सामने इस मैच में 206 रनों की विशाल चुनौती थी, उसके 74 रन पर चार विकेट गिर गए थे और यहां से जीत के लिए 11 ओवर में 134 रनों की दरकार थी. धोनी ने अपनी पारी में 34 गेंदों का सामना किया और सात छक्कों के अलावा एक चौका लगाया. इस जीत के साथ चेन्नई अंकतालिका में पहले स्थान पर आ गई है.