अनहोनी को होनी करने की महेंद्र सिंह धोनी की कला से वाकिफ विराट कोहली ने स्वीकार किया कि रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) और चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के बीच आईपीएल मैच में उनकी बल्लेबाजी देखकर तो वह ‘डर ’ ही गए थे.
धोनी ने 48 गेंदों में नाबाद 84 रन बनाए. चेन्नई को आखिरी ओवर में 26 रन चाहिए थे और धोनी ने टीम को जीत तक पहुंचा ही दिया था, लेकिन आखिरी गेंद पर शार्दुल ठाकुर के रन आउट होने से टीम एक रन से हार गई.
IPL: अद्भुत-अविश्वसनीय-अकल्पनीय धोनी, आखिरी ओवर में दिखाया धड़कनें बढ़ाने वाला थ्रिल
कोहली ने मैच के बाद कहा,‘इतने कम अंतर से मैच जीतकर अच्छा लग रहा है. हम मामूली अंतर से हारे भी हैं. एमएस ने वही किया जिसमें वह माहिर हैं. हम सभी को डरा दिया था. आखिरी गेंद तक मुझे लगा नहीं था कि हम जीतेंगे. इतने जज्बात उमड़ रहे थे.’
Unreal stuff at the Chinnaswamy stadium as @RCBTweets keep the fight going 💪#RCBvCSK pic.twitter.com/drxLIP5nzf
— IndianPremierLeague (@IPL) April 21, 2019
कोहली ने युवा नवदीप सैनी की भी तारीफ की जो वनडे विश्व कप के लिए पांच स्टैंडबाय में से हैं. उन्होंने कहा ,‘चेन्नई जैसी टीम के खिलाफ उसने उम्दा प्रदर्शन किया. हमने 19वें ओवर तक अच्छी गेंदबाजी की थी. सैनी का यह पहला सत्र है और उसका प्रदर्शन काबिले तारीफ है .’
अभी भी प्लेऑफ की आरसीबी की राह आसान नहीं है. उसे चारों मैच जीतने के अलावा बाकी मैचों में भी सकारात्मक नतीजों की उम्मीद करनी होगी.