भारतीय वनडे क्रिकेट टीम के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी का ट्रैफिक नियम के उल्लंघन के चलते रांची में चालान काटा गया है. धोनी की बाइक पर नंबर प्लेट सही रूप में नहीं लगी थी, इसके लिए उन्हें 450 रुपये का जुर्माना भरना पड़ा.
हाल ही में धोनी रांची की सड़कों पर हरे रंग की बुलेट लेकर बिना सुरक्षा घेरे के निकले थे. इस बाइक पर आगे की तरफ नंबर प्लेट नहीं थी और बाइक का नंबर मडगार्ड पर लिखा हुआ था. धोनी के बाइक लेकर निकलने की तस्वीरें मीडिया में आई थीं.
जब इन तस्वीरों पर स्थानीय ट्रैफिक पुलिस की नजर पड़ी तो उन्होंने पाया कि आगे नंबर प्लेट ही नहीं है. इसके बाद क्रिकेट कप्तान को चालान घर भेजकर जुर्माना वसूला गया. गौरतलब है कि धोनी बाइक्स के शौकीन हैं और फुरसत के समय में अकसर अकेले राइड करना पसंद करते हैं.