scorecardresearch
 

महेंद्र सिंह धोनी और क्रिस गेल के बीच स्टेज पर हुई तू-तू मैं-मैं!

क्रिकेट जगत के मौजूदा दो धुरंधर बल्लेबाजों महेंद्र सिंह धोनी और क्रिस गेल के बीच एक कार्यक्रम के दौरान स्टेज पर ही जम कर तकरार हो गई. दोनों एक दूसरे पर छींटाकशी करने लगे. इस दौरान इन दोनों ने एक दूसरे का मजाक भी उड़ाया.

Advertisement
X
गेल और धोनी
गेल और धोनी

क्रिकेट जगत के मौजूदा दो धुरंधर बल्लेबाजों महेंद्र सिंह धोनी और क्रिस गेल के बीच एक कार्यक्रम के दौरान स्टेज पर ही जम कर तकरार हो गई. दोनों एक दूसरे पर छींटाकशी करने लगे. इस दौरान इन दोनों ने एक दूसरे का मजाक भी उड़ाया.

Advertisement

आप अगर यह सुन कर परेशान हो गए हैं तो घबराइए नहीं क्योंकि ये दोनों मस्ती कर रहे थे.

सोमवार को राष्ट्रीय राजधानी में मैक्डोवेल नंबर-1 द्वारा आयोजित कार्यक्रम ‘यारी’ के दौरान मैदान से बाहर एक दूसरे के बेहद अच्छे दोस्त महेंद्र सिंह धोनी और क्रिस गेल ने मजाकिया लहजे में एक-दूसरे की नकल उतारी और खूब मस्ती की.

गेल ने उड़ाया हेलीकॉप्टर शॉट का मजाक
पहले गेल ने धोनी के हेलीकॉप्टर शॉट की नकल उतारी और धोनी ने गेल के विकेटों के बीच दौड़ने की शैली की नकल कर उनका मजाक उड़ाया.

क्रिकेट देखने वाले दर्शक ये जानते हैं कि मौजूदा दौर में गेंदबाजों की बखिया उधेड़ने के लिए कुख्यात गेल विकेटों की बीच खराब दौड़ के लिए भी जाने जाते हैं. धोनी द्वारा अपनी नकल उतारने पर गेल ने कहा, ‘वास्तव में मैं विकेटों के बीच सबसे तेज दौड़ता हूं.’

Advertisement

इस पर धोनी ने कहा, ‘बिल्कुल सही, गेल लेग स्टंप से ऑफ स्टंप तक बेहद तेजी से चले जाते हैं.’

गेल ने बोल्ट को तेज दौड़ना सिखाया!
गेल ने दुनिया के सबसे तेज धावक हमवतन जमैका के उसेन बोल्ट से अपनी मित्रता से जुड़ी बातें भी साझा कीं, फिर मजाकिया लहजे में कहा कि किसी दिन वह सबसे तेज 100 मीटर दौड़ कर दिखाएंगे.

103 टेस्ट और 269 एकदिवसीय खेल चुके 36 वर्षीय गेल ने कार्यक्रम में मौजूद मीडियाकर्मियों और अन्य लोगों को बताया कि वह हाल ही में बोल्ट से मिले थे और उनके साथ पार्टी भी की. गेल ने बोल्ट के साथ अपनी उस मुलाकात के दौरान ली गई तस्वीर भी ट्विटर पर साझा की थी.

तभी धोनी ने अपनी हाजिर जवाबी का नजारा पेश करते हुए कार्यक्रम में मौजूद लोगों से पूछा कि क्या उन्हें पता है कि बोल्ट ने तेज दौड़ना कैसे सीखा?

धोनी ने खुद ही अपने सवाल का जवाब देते हुए कहा, ‘वास्तव में गेल लंबे-लंबे छक्के लगाया करते थे और बोल्ट उसे लपकने के लिए दौड़ा करते थे और इस तरह वह तेज दौड़ने लगे.’

Advertisement
Advertisement