वनडे में टीम इंडिया के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी सोमवार को रांची के रातू रोड स्थित पासपोर्ट ऑफिस पहुंचे. उनके साथ उनकी पत्नी साक्षी भी मौजूद थीं. दरअसल धोनी अपनी बेटी जीवा का पासपोर्ट बनवाने आए हुए थे.
पासपोर्ट बन जाने के बाद धोनी और साक्षी के साथ उनकी बेटी जीवा भी अब बांग्लादेश जा सकेगी . मालूम हो कि बांग्लादेश में टीम इंडिया वन डे और टेस्ट खेलेगी.
धोनी ने अपनी चार महीने की बेटी जीवा का पासपोर्ट बनवाने के बाद खुद के पासपोर्ट को भी रिन्यू करवाया. इसके अलावा धोनी की पत्नी साक्षी ने भी पासपोर्ट ऑफिस में अपना नाम संशोधित करवाया. अब आधिकारिक रूप से साक्षी भी साक्षी धोनी हो गई हैं. आपको बता दें कि इससे पहले साक्षी के पासपोर्ट में साक्षी सिंह रावत नाम अंकित था.