भारतीय टीम अपने नियमित कप्तान विराट कोहली के बिना कल से श्रीलंका के खिलाफ शुरू होने वाली तीन मैचों की वनडे सीरीज में एक और ‘व्हाइटवॉश’ करना चाहेगी. धर्मशाला के हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम (एचपीसीए) में पहला वनडे खेला जाएगा. मैच ठंडे मौसम में सुबह साढ़े 11 बजे शुरू होगा और उछाल भरी पिच पर टॉस अहम साबित हो सकता है.
धर्मशाला में कल रनों की बारिश नहीं, हो सकती है बर्फबारी
मैच से एक दिन पहले भारतीय टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी अपने नए रूप में दिखे. विकेटकीपिंग में अपनी श्रेष्ठता साबित कर चुके धोनी को इससे पहले लेग स्पिन करते जरूर देखा गया है, लेकिन वह तेज गेंदबाजी भी कर सकते हैं. एचपीसीए स्टेडियम में अभ्यास के दौरान उन्होंने नेट पर अपने साथी खिलाड़ियों को तेज गेंदें फेंककर अभ्यास कराया.
Is there anything that @msdhoni cannot do? You have seen him bowl leg spin now it is time for seam up. #INDvSL pic.twitter.com/8WLuKnyyE5
— BCCI (@BCCI) December 9, 2017
मैच से पहले 'गब्बर' को बुखार, टीम इंडिया की परेशानी बढ़ी
अब धोनी के लिए कल अपनी बल्लेबाजी को और लय में लाने की चुनौती होगी. न्यूजीलैंड के खिलाफ टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच में वह जूझते दिखे थे, जिसमें टीम 40 रन से हार गई थी. पूर्व कप्तान अपने आलोचकों को चुप करना चाहेंगे. उधर, खराब फॉर्म में चल रहे अजिंक्य रहाणे की निगाहें फॉर्म में वापसी पर लगी होंगी, तो मुख्य कोच रवि शास्त्री और कार्यवाहक कप्तान रोहित शर्मा का मुख्य उद्देश्य दोनों विभागों में विभिन्न संयोजन आजमाने का होगा.
छुट्टियों में धोनी कर रहे हैं 'कुछ तूफानी', शेयर की यह PHOTO
श्रीलंका के खिलाफ तीन वनडे मैचों की सीरीज के दौरान धोनी एक बड़ी उपलब्धि हासिल कर सकते हैं. उन्हें वनडे में 10 हजार रन पूरे करने के लिए 124 रनों की दरकार है. सचिन तेंदुलकर (18426 रन), सौरव गांगुली (11363), राहुल द्रविड़ (10889) के बाद धोनी वनडे में दस हजार रन पूरे करने वाले भारत के चौथे बल्लेबाज होंगे.