वर्ल्ड कप 2015 के लिए संभावित 30 खिलाड़ियों की लिस्ट से आउट हुए हरभजन सिंह और युवराज सिंह को बीसीसीआई की सिलेक्शन कमिटी से एक सदस्य ने फोन करके कहा था कि तैयारी करो, आप दोनों टीम में रहोगे. एक हिंदी अखबार में छपी खबर के मुताबिक बीसीसीआई में हावी साउथ लॉबी ने ऐसा होने नहीं दिया.
इस रिपोर्ट के मुताबिक आखिरी समय में इन दोनों का नाम संभावित 30 खिलाड़ियों की लिस्ट से हटा दिया गया. बताया तो ये भी जा रहा है कि लिस्ट तैयार करने में कैप्टन कूल एमएस धोनी की खूब चली और उनके मन मुताबिक लिस्ट तैयार की गई.
2000 के बाद ऐसा पहली बार होगा कि युवराज और हरभजन 30 संभावितों की लिस्ट में नहीं हैं, जबकि लिस्ट के कई खिलाड़ियों का प्रदर्शन युवी और भज्जी से बहुत खराब रहा है. टीम में चुने गए मुरली विजय ने 9 जुलाई 2013 के बाद देश के लिए कोई वनडे नहीं खेला है. 29 साल के जाधव ने अब तक एक ही वनडे इंटरनेशनल मैच खेला है. उसमें भी 20 रन ही बनाए थे. संजू सैमसन का प्रदर्शन आईपीएल में तो ठीक रहा लेकिन उन्हें वनडे का कोई अनुभव नहीं है.
युवराज सिंह पिछले वर्ल्ड कप में मैन ऑफ द टूर्नामेंट रहे थे. पिछला वर्ल्ड कप खत्म होने के कुछ समय बाद ही पता चला था कि युवराज को कैंसर है और वर्ल्ड कप के दौरान भी वह बीमार थे.