वर्ल्ड कप में दो नाबाद पारियों के साथ फार्म में लौटने वाले भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी आईसीसी की लेटेस्ट बल्लेबाजी रैंकिंग में दो स्थान के फायदे से आठवें नंबर पर पहुंच गए हैं.
धोनी ने वेस्टइंडीज के खिलाफ नाबाद 45 और जिंबाब्वे के खिलाफ नाबाद 85 रन की पारी खेली और टीम को वर्ल्ड कप में लगातार 10वीं जीत दिलाते हुए क्लाइव लॉयड की कप्तानी में वेस्टइंडीज की वर्ल्ड कप में लगातार नौ जीत के क्रम को पीछे छोड़ा. अब कप्तान में रूप में विश्व कप में धोनी से अधिक लगातार जीत सिर्फ आस्ट्रेलिया के रिकी पोंटिंग के नाम है.
सलामी बल्लेबाज शिखर धवन बल्लेबाजी रैंकिंग में सातवें, जबकि विराट कोहली चौथे स्थान पर हैं. दक्षिण अफ्रीकी कप्तान एबी डिविलियर्स इस सूची में शीर्ष पर चल रहे हैं. श्रीलंका के कुमार संगकारा और दक्षिण अफ्रीका के हाशिम अमला क्रमश: दूसरे और तीसरे स्थान पर हैं.
ऑकलैंड में जिंबाब्वे के खिलाफ नाबाद 110 रन की पारी खेलकर भारत की जीत में अहम भूमिका निभाने वाले सुरेश रैना तीन स्थान की छलांग से 17वें स्थान पर पहुंच गए हैं. गेंदबाजी रैंकिंग में भारत का कोई भी गेंदबाज शीर्ष 10 में शामिल नहीं हैं. मौजूदा विश्व कप में आस्ट्रेलिया के मिशेल जानसन के बाद दूसरे सबसे सफल गेंदबाज भारत के मोहम्मद शमी गेंदबाजों की सूची में 11वें स्थान पर हैं.