जो रूट की नाबाद शतकीय पारी और कप्तान इयोन मॉर्गन (नाबाद 88) के साथ 186 रन की अटूट साझेदारी के बूते इंग्लैंड ने तीसरे और अंतिम वनडे में भारत को आठ विकेट से हराकर मैच और सीरीज (2-1) अपने नाम कर ली.
मंगलवार को हेडिंग्ले मैदान पर भारत की हार के बाद ऐसा कुछ हुआ, जिससे सोशल मीडिया पर सनसनी फैल गई. दरअसल, मैच खत्म होने के बाद ड्रेसिंग रूम लौटते महेंद्र सिंह धोनी को अंपायर से मैच बॉल लेते देखा गया. फिर क्या था उनके प्रशंसकों को ऐसा लगा कि इस हार से निराश धोनी कोई बड़ा कदम उठाने वाले हैं.
धोनी से जुड़ा यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो चुका है. चर्चा यह शुरू हो गई कि धोनी संन्यास लेने वाले हैं. साथ ही कई फैंस ने यह समझाने की भी कोशिश की कि धोनी ने अंपायर से गेंद क्यों ली.
टीम इंडिया ने इन गलतियों की वजह से इंग्लैंड के खिलाफ गंवाई वनडे सीरीज
MS Dhoni Announces retirement?
He took the ball from umpires after the game. #ENGvIND #Leeds3rdOdi pic.twitter.com/lEahn2hpeh
— FLAME MEDIA (@flamemediaindia) July 18, 2018
Big Question is Why MS Dhoni took the ball from umpires at the end of match ? pic.twitter.com/21lgRGNyl4
— Trends Dhoni™ (@TrendsDhoni) July 17, 2018
"MSDhoni took out a stump the moment match ended in a draw. It was something we could not understand, taking out a stump in a drawn match. In fact, one of the team mates joked that perhaps, Dhoni bhai had unmindfully done it out of habit." - Rahane pic.twitter.com/1MMntmvsbm
— DHONIsm™ 💙 (@DHONIism) July 18, 2018
I presume (🤞) that MS Dhoni taking the ball is just as a memorabilia for the series (and run-out) as no one can predict things after 8-10 months. May be in the run up to #CWC19 he may feel confident to stay or otherwise too, we never know and no one, NO ONE can read his mind. pic.twitter.com/rfhMmAkqji
— Prabhu 🏏 (@Cricprabhu) July 18, 2018
False news being spread!
The ball was not swinging on the pitch, and so MS and Kohli checked the ball after the match. Please don't assume any retirement. Its false. pic.twitter.com/EcSRCrQ66j
— MS Dhoni.Net (@MSDhoniNet) July 18, 2018
सीरीज हार कर कोहली बोले- भारत अभी वर्ल्ड कप के लिए तैयार नहीं
हालांकि यह सच है कि धोनी ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दिसंबर 2014 में ड्रॉ हुए टेस्ट के बाद स्टंप ले लिया था, जो उनका आखिरी टेस्ट साबित हुआ. हो सकता है धोनी ने इंग्लैंड में आखिरी द्विपक्षीय वनडे सीरीज की यादों को संजोए रखने के लिए गेंद रख ली.
विषम परिस्थतियो में कई बार टीम इंडिया को उबराने वाले महेंद्र सिंह धोनी इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे और निर्णायक वनडे के दौरान कोई करिश्मा नहीं कर पाए. धोनी 66 गेंदों की पारी में 42 रन ही बना पाए, जिससे टीम इंडिया इंग्लैंड को बड़ा लक्ष्य नहीं दे पाई. आखिर में शार्दुल ठाकुर ने दो छक्कों की मदद से 13 गेंद पर नाबाद 22 रन बना कर टीम के स्कोर को 250 के पार पहुंचाया.