scorecardresearch
 

IPL: धोनी की अगुवाई में चेन्नई पहुंचे CSK के खिलाड़ी, कैंप में बहाएंगे पसीना

महेद्र सिंह धोनी और चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) टीम के उनके साथी खिलाड़ी IPL के लिए यूएई रवाना होने से पहले अभ्यास शिविर में भाग लेने के लिए शुक्रवार को चेन्नई पहुंचे.

Advertisement
X
Mahendra Singh Dhoni (@ChennaiIPL)
Mahendra Singh Dhoni (@ChennaiIPL)

Advertisement

  • UAE रवाना होने से पहले अभ्यास शिविर में भाग लेंगे खिलाड़ी
  • जडेजा व्यक्तिगत कारणों से अभ्यास शिविर में भाग नहीं लेंगे

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान महेद्र सिंह धोनी और चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) टीम के उनके साथी खिलाड़ी इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के लिए यूएई रवाना होने से पहले अभ्यास शिविर में भाग लेने के लिए शुक्रवार को चेन्नई पहुंचे. एमए चिदंबरम स्टेडियम में शनिवार से शुरू होने वाले एक सप्ताह के शिविर के लिए धोनी के अलावा सुरेश रैना, दीपक चाहर, पीयूष चावला और केदार जाधव भी यहां पहुंचे.

सीएसके के एक अधिकारी ने पीटीआई-भाषा से कहा, ‘टीम के 16 भारतीय खिलाड़ियों में से धोनी सहित 13 या 14 खिलाड़ी शिविर को हिस्सा होंगे. ये खिलाड़ी कोविड-19 की जांच कराकर यहां पहुंच रहे हैं, ऐसे में उनका अगला परीक्षण 21 अगस्त को यूएई रवाना होने से 72 घंटे पहले होगा.’

Advertisement

आईपीएल की तीन बार की चैम्पियन टीम ने धोनी और दूसरे खिलाड़ियों के चेन्नई पहुंचने की तस्वीरों को अपने सोशल मीडिया पेज पर साझा किया है. पिछले साल जुलाई में वनडे विश्व कप के सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड से भारतीय टीम की हार के बाद से धोनी से प्रतिस्पर्धी क्रिकेट नहीं खेला है.

हरफनमौला रवींद्र जडेजा को छोड़कर लगभग सभी खिलाड़ियों के शिविर में भाग लेने की उम्मीद है. सीएसके के एक अधिकारी ने कहा कि जडेजा व्यक्तिगत कारणों से अभ्यास शिविर में भाग नहीं लेंगे और टीम की रवानगी से पहले टूर्नामेंट स्थल पर उनसे जुड़ेंगे.

अधिकारी ने कहा कि सभी खिलाड़ियों का यहां दो बार जांच होगी और अगर इस जांच में उनका नतीजा निगेटिव आया तभी उन्हें दुबई जाने की अनुमति होगी. फ्रेंचाइजी ने तमिलनाडु के आठ नेट गेंदबाजों को चुना है और वे भी टीम के साथ यूएई की यात्रा करेंगे.

सीएसके ने इससे पहले 29 मार्च से शुरू होने वाले आईपीएल के लिए दो मार्च से अभ्यास शिविर लगाया था, लेकिन कोविड-19 महामारी के कारण उसे बीच में रद्द करना पड़ा. धोनी ने हालांकि उस शिविर में अभ्यास किया था, जिसे देखने के लिए हजारों की संख्या में दर्शक भी पहुंचे थे.

Advertisement

कोविड-19 महामारी के कारण हालांकि इस बार स्टेडियम में दर्शकों को आने की अनुमति नहीं होगी. तमिलनाडु सरकार द्वारा एमए चिदंबरम स्टेडियम की में सुविधाओं का उपयोग करने की मंजूरी के बाद इस शिविर की योजना बनाई गई थी. राज्य में हालांकि कोविड-19 के मामले तीन लाख से अधिक हो गए हैं.

Advertisement
Advertisement