पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी अब सितंबर में एशिया कप के दौरान धूम मचाते दिखेंगे. लेकिन इससे पहले 37 साल के धोनी सोशल मीडिया में सुर्खियां बटोर रहे हैं. धोनी ने इंस्टाग्राम पर एक स्टंट वीडियो शेयर किया है, जो वायरल हो रहा है.
धोनी का बाथरूम VIDEO वायरल, जानिए क्या कहा कूल माही ने..?
धोनी के फैंस को यह वीडियो खूब भा रहा है. स्लो मोशन में शूट किए गए इस वीडियो को अब तक 2,702,292 बार देखा चा चुका है. इससे पहले इंग्लैंड दौरे से लौटने के बाद एनसीपी नेता प्रफुल्ल पटेल की बेटी पूर्णा पटेल की शादी में गए धोनी का वीडियो वायरल हो चुका है.
एक दिन पहले शेयर किए गए इस वीडियो में धोनी रांची स्थित अपने लॉन में बच्चों वाली साइकिल पर स्टंट करते नजर आ रहे हैं. साइकिल को आगे बढ़ाते धोनी के चारों ओर फ्रेम है और वह अपने मुंह में लकड़ी दबाए हुए हैं और कानों में हेडफोन लगा रखा है.
इंस्टाग्राम पर इस वीडियो को शेयर करते हुए धोनी ने सलाह भी दी है कि उन्होंने ऐसा सिर्फ मनोरंजन के लिए किया है. इसे घर पर ही करने की कोशिश करें, बाहर नहीं.
इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के आखिरी दो मैचों में धीमी बल्लेबाजी की वजह से धोनी की काफी आलोचना हुई थी. अंग्रेजों ने यह सीरीज 2-1 से अपने नाम कर ली थी.