कहा जा रहा है कि अब टीम इंडिया को केदार जाधव के रूप में नया फिनिशर मिल गया है. 31 वर्षीय इस परिपक्व बल्लेबाज ने इंग्लिश गेंदबाजों पर ऐसा हमला बोला कि क्रिकेट के जानकार उनकी प्रशंसा करते नहीं थक रहे. आइए जानते हैं 76 गेंदों में 120 रन ठोंकने वाले इस विस्फोटक बल्लेबाज के बारे में इंटरेस्टिंग फैक्ट्स.
चौथी वनडे पारी में ही जमाया था रिकॉर्ड तोड़ शतक
जुलाई 2015 में जाधव ने जिम्बाब्वे के विरुद्ध अपनी चौथी वनडे पारी में शतक लगाकर कम इनिंग में पहला वनडे शतक लगाने के महेंद्र सिंह धोनी और मनोज प्रभाकर का रिकॉर्ड तोड़ा. धोनी व प्रभाकर ने अपने वनडे करियर की 5वीं पारी में पहला शतक जमाया था. हालांकि बाद में 2016 में मनीष पांडे ने अपनी तीसरी पारी में शतक जमाकर इस कीर्तिमान को तोड़ा. आखिरकार उसी साल केएल राहुल ने अपने पदार्पण वनडे में शतक लगाकर इस रिकॉर्ड को भी पीछे छोड़ दिया.
अन्य रोचक फैक्ट्स
-जाधव विकेटकीपिंग में भी माहिर हैं, आईपीएल में विकेटकीपिंग कर चुके हैं.
-गली क्रिकेट (टेनिस बॉल) में खूब पसीना बहाया, अब अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टार बन गए.
-2010 में दिल्ली डेयरडेविल्स की ओर से आईपीएल में पदार्पण करते हुए मैन ऑफ द मैच रहे थे (29 गेंद 50 रन).
-2012 में यूपी के खिलाफ रणजी मुकाबले में 327 रन ठोंक डाले, जो महाराष्ट्र की ओर से दूसरा सर्वोच्च व्यक्तिगत स्कोर रहा.
-2013–14 रणजी सत्र में उन्होंने 6 शतकों के साथ सर्वाधिक 1223 रन बनाए.उन्हें माधव राव सिंधिया अवॉर्ड से सम्मानित किया गया.
-जाधव को जून 2014 में बांग्लादेश टूर के लिए टीम इंडिया में चुना गया, लेकिन उन्हें मौका नहीं मिला. आखिरकार उसी साल नवंबर में श्रीलंका के खिलाफ रांची में डेब्यू किया और 24 गेदों में 20 रन बनाए.