2015 वर्ल्ड कप में आयरलैंड के खिलाफ मैच टीम इंडिया के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के लिए जीत के अलावा भी कुछ खास बन गया. उन्होंने इस मैच में एक साथ कप्तानी के तीन रिकॉर्ड तोड़ डाले. एक ओर मैच के लिए मैदान में उतरने के साथ ही धोनी सर्वाधिक वनडे मैचों में टीम इंडिया की कमान संभालने वाले कप्तान हो गए तो वहीं दूसरी ओर नतीजे के साथ ही उन्होंने वर्ल्ड कप में सबसे अधिक मैच जीतने के अलावा लगातार 9 वर्ल्ड कप मैच जीतने वाला कप्तान होने का रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिया. इतना ही नहीं यह ऐसा पांचवा लगातार मैच भी था जिसमें टीम इंडिया ने विपक्षी टीम को ऑल आउट किया. यह भी एक रिकॉर्ड है.
धोनी अब 175 वनडे मैचों में टीम इंडिया की कप्तानी कर चुके हैं. उन्होंने पूर्व कप्तान मोहम्मद अजहरुद्दीन के रिकॉर्ड को पीछे छोड़ा है. भारत के लिए वो लगातार सबसे अधिक 69 मैचों में कप्तानी भी कर चुके हैं. 2015 वर्ल्ड कप के दौरान ही वेस्टइंडीज के खिलाफ मैच में कप्तानी के लिए उतरने के साथ ही उन्होंने यह रिकॉर्ड भी अजहरुद्दीन से लेकर अपने नाम कर लिया था.
आयरलैंड पर जीत के साथ ही वो अब वर्ल्ड कप में भी टीम इंडिया के सफलतम कप्तान भी हैं. धोनी की कप्तानी में यह वर्ल्ड कप में मिली 12वीं जीत है. उनसे अधिक मैच और किसी भारतीय कप्तान ने नहीं जीते हैं. 2011 में धोनी ने पहली बार वर्ल्ड कप में टीम की कप्तानी की थी. उस टूर्नामेंट में धोनी की कप्तानी में खेले गए 8 मैचों में से 7 जीत मिली. अब 2015 क्रिकेट वर्ल्ड कप में धोनी की कप्तानी में ही टीम लगातार पांच मैच जीत चुकी है. अब धोनी की कप्तानी में मिली जीत की संख्या 12 हो गई है जो कि अब तक किसी भी भारतीय कप्तान द्वारा वर्ल्ड कप में जीते गए मैचों की सर्वाधिक संख्या है.
धोनी ने कपिल देव के 11 जीत के रिकॉर्ड को तोड़ा है. हालांकि यहां यह बताना जरूरी है कि धोनी ने क्रिकेट वर्ल्ड कप में सबसे अधिक मैच में टीम की कप्तानी नहीं की है. सबसे अधिक मैच में कप्तानी करने का रिकॉर्ड अब भी मोहम्मद अजहरुद्दीन के नाम पर है. जो 1992 से 1999 तक कुल 23 मैचों में कप्तान थे.
धोनी की कप्तानी में 2011 में पहले तीन मैच जीतने के बाद चौथे में टीम इंडिया को दक्षिण अफ्रीका के हाथों परास्त होना पड़ा, लेकिन अगले चार मैच लगातार जीत कर टीम वर्ल्ड कप चैंपियन बनी. 2015 में एक बार फिर धोनी की कप्तानी में लगातार पांच जीत मिल चुकी है. इस प्रकार लगातार जीत का यह आंकड़ा 9 पर पहुंच गया है. जो एक भारतीय रिकॉर्ड भी है. इसके साथ ही उन्होंने सौरव गांगुली के लगातार आठ मैच जीतने के रिकॉर्ड को तोड़ते हुए वेस्टइंडीज के क्लाइव लॉयड की बराबरी की है. वैसे वर्ल्ड कप में सर्वाधिक 24 मैच जीतने का रिकॉर्ड अब भी ऑस्ट्रेलिया के रिकी पोंटिंग के नाम है.
गौरतलब है कि महेंद्र सिंह धोनी भारत के ऐसे एकमात्र क्रिकेटर हैं जिनकी कप्तानी में टीम ने क्रिकेट वर्ल्ड कप, टी20 वर्ल्ड कप और चैंपियंस ट्रॉफी जीतने के साथ ही टेस्ट में नंबर वन टीम बनने का भी गौरव हासिल किया.