scorecardresearch
 

महेंद्र सिंह धोनी ने संन्यास से जुड़े सवालों को टाला

टेस्ट से संन्यास की घोषणा के बाद पहली बार मीडिया के सामने आए धोनी से जब इस बाबत सवाल पूछा गया तो वो हल्के से मुस्कराए और इस घोषणा के बाद अपना समय कैसे बिताया इसका कुछ ही शब्दों में जवाब दिया. उन्होंने इस बारे पूछे गए कई सवालों के जवाब में केवल इतना कहा, ‘ये बीच के कुछ दिन अच्छे रहे.’

Advertisement
X
महेंद्र सिंह धोनी
महेंद्र सिंह धोनी

टीम इंडिया के वनडे कप्तान महेन्द्र सिंह धोनी को टेस्ट क्रिकेट से संन्यास की अचानक घोषणा किए समय गुजर चुका है लेकिन इसकी चर्चा अभी तक समाप्त होने का नाम नहीं ले रही है. धोनी अचानक लिए गये अपने इस फैसले के बारे में गुरुवार को भी चुप रहे और इस बारे में पूछे गए सवालों को टालते रहे.

Advertisement

टेस्ट से संन्यास की घोषणा के बाद पहली बार मीडिया के सामने आए धोनी से जब इस बाबत सवाल पूछा गया तो वो हल्के से मुस्कराए और इस घोषणा के बाद अपना समय कैसे बिताया इसका कुछ ही शब्दों में जवाब दिया. उन्होंने इस बारे पूछे गए कई सवालों के जवाब में केवल इतना कहा, ‘ये बीच के कुछ दिन अच्छे रहे.’

धोनी ने तीनों फॉरमेट में कप्तानी से थकान का हवाला देते हुए ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे ब्रिसबेन टेस्ट के बाद बिना किसी पूर्व सूचना के अचानक टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने की घोषणा करके सबको हैरान कर दिया था.

धोनी के इस फैसले से अफवाह का बाजार गर्म हो गया और तरह तरह की बातें की जाने लगीं जिसमें यह भी कहा गया कि टीम डायरेक्टर रवि शास्त्री और स्टार बल्लेबाज विराट कोहली के साथ उनके तनावपूर्ण संबंध भी इस घोषणा का कारण हो सकते हैं. कोहली को बाद में टेस्ट टीम का कप्तान बनाया गया. हालांकि इस तरह की बातों को बीसीसीआई और टीम प्रबंधन दोनों ने पूरी तरह खारिज किया है.

Advertisement

हाल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हुई चार मैचों की टेस्ट सीरीज में शानदार लय में दिखे कोहली का कहना है कि वह ट्राई सीरीज और उसके बाद वर्ल्ड कप में अच्छा प्रदर्शन करने के लिए उत्साहित हैं. भारतीय टीम के टेस्ट कप्तान ने कहा, ‘चाहे हम टेस्ट में खेल रहे हों या वनडे में हमारी दिमागी सोच नहीं बदलती. जब मैं देश का प्रतिनिधित्व करता हूं तो मेरे लिए हर मैच महत्वपूर्ण होता है.’ उन्होंने कहा, ‘मैंने ऑस्ट्रेलिया के वातावरण में खेलने की चुनौती का आनंद उठाया और दर्शकों की प्रतिक्रिया का भी आनंद लिया. हमारे लिए यह एक अच्छी टेस्ट सीरीज थी. अब मैं ट्राई सीरीज और इसके बाद वर्ल्ड कप को लेकर उत्साहित हूं.’ कोहली ने कहा, ‘एक के बाद एक वर्ल्ड कप जीत युवा टीम के लिए अच्छा मील का पत्थर साबित होगी.’

भारतीय टीम बुधवार को यहां पहुंची है और टेस्ट सीरीज के बाद पांच दिनों के विश्राम का आनंद उठाने के बाद अभ्यास के लिए उतर गयी है.

ट्राई सीरीज और वर्ल्ड कप के लिए टीम में शामिल सभी खिलाड़ियों के साथ रवींद्र जडेजा भी यहां हैं. उन्होंने क्षेत्ररक्षण नहीं किया लेकिन सावधानी से गेंदबाजी की और अपने कंधे को टटोला. लेकिन उनके पूरी तरह से ठीक होने के अनुमानित समय के बारे में कुछ कहना अभी जल्दबाजी होगी. इस बीच बुधवार को सिडनी में ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच मुकाबले से ट्राई सीरीज की शुरुआत होगी.

Advertisement
Advertisement