टीम इंडिया के कैप्टन कूल महेंद्र सिंह धोनी दुनिया के सबसे अमीर खिलाड़ियों की लिस्ट में शामिल एकमात्र भारतीय हैं. फोर्ब्स मैगजीन ने दुनिया के 100 सबसे ज्यादा कमाई वाले खिलाड़ियों की लिस्ट जारी की है.
अमेरिकी बॉक्सर फ्लॉयड मेवेदर इस लिस्ट में टॉप पर हैं. इसके अलावा गोल्फर टाइगर वुड्स, स्विट्जरलैंड के टेनिस स्टार रॉजर फेडरर, पुर्तगाल के फुटबॉलर क्रिस्टियानो रोनाल्डो भी इस फेहरिस्त में शामिल हैं. धोनी 23वें नंबर पर हैं. पिछले साल धोनी इसी लिस्ट में 22वें नंबर पर थे. धोनी की कुल कमाई 31 मिलियन डॉलर (करीब 198 करोड़ रुपये) है. इसमें 4 मिलियन डॉलर सैलरी/विनिंग्स के हैं जबकि 27 मिलियन डॉलर एंडॉर्समेंट के हैं.
33 वर्षीय धोनी ने 2014 के अंत में टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले लिया. इसके बाद विराट कोहली को टेस्ट कप्तान बनाया गया, जबकि टी-20 और वनडे टीम के कप्तान धोनी ही बने हुए हैं. फोर्ब्स के मुताबिक, 'उसकी अगुवाई में टीम इंडिया वर्ल्ड कप 2015 के सेमीफाइनल में पहुंची और वहां वर्ल्ड चैंपियन ऑस्ट्रेलिया से हार गई. इसके अलावा मई में धोनी की कप्तानी में ही चेन्नई सुपरकिंग्स छठी बार आईपीएल के फाइनल तक गई.'
इसके अलावा धोनी अपनी आने वाली बायोपिक 'एम. एस. धोनी: द अनटोल्ड स्टोरी' के को-प्रोड्यूसर हैं. धोनी की कमाई में जून 2014 से जून 2015 के बीच मिली सैलरी, प्राइज मनी और बोनस को शामिल किया गया है.
मेवेदर इस लिस्ट में टॉप पर बने हुए हैं और उनकी कमाई 300 मिलियन डॉलर है जो कि पिछले साल की कमाई के दोगुनी से भी ज्यादा है. चार सालों में तीसरी बार मेवेदर को सबसे अमीर खिलाड़ी घोषित किया गया है. 2008 में टाइगर वुड्स ने एक साल में 115 मिलियन डॉलर की कमाई का रिकॉर्ड बनाया था जिसे मेवेदर ने ध्वस्त कर दिया.