scorecardresearch
 

अपने फेवरेट नंबर-7 को धोनी ने बनाया SPORTS ब्रांड, खोला शो-रूम

गुरुवार को रांची के एक मॉल में धोनी ने स्पोर्ट्स और फिटनेस से सबंधित अपने एक्सक्लूसिव शो-रूम का उद्धाटन किया.

Advertisement
X
इंस्टाग्राम पर धोनी
इंस्टाग्राम पर धोनी

Advertisement

टीम इंडिया के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने एक नई पारी की शुरुआत की है. अब बिजनेस  ग्राउंड पर भी धोनी के फेवरेट नंबर-7 का सिक्का चलेगा. गुरुवार को रांची के एक मॉल में धोनी ने स्पोर्ट्स और फिटनेस से सबंधित अपने एक्सक्लूसिव शो-रूम 'सेवन' का उद्धाटन किया. धोनी ने इंस्टाग्राम पर अपनी तस्वीर भी शेयर की है.

 

1st store of SEVEN opens at my hometown RANCHI. So much love and affection from the people had to spend some time in the storeroom

A post shared by @mahi7781 on

 

फिलहाल धोनी की योजना देश के अलग-अलग शहरों में 2020 तक 275 शो-रूम खोलने की  है. जिन्हें 'सेवन' के नाम से  जाना जाएगा. इस शो-रूम में ट्रैक शूट, जूते, परफ्यूम, स्पोर्ट्स गार्मेंट्स समेत स्पोर्ट्स से जुड़ी अन्य सामग्रियां मिलेंगी.  इस मौके पर धोनी ने कहा, 'प्यार और स्नेह की वजह से बहुत दिनों के बाद आप लोगों के बीच हूं.' उद्धाटन के दौरान मॉल में धोनी के प्रशंसकों की भीड़ मौजूद रही.

Advertisement

 

 

Advertisement
Advertisement