टीम इंडिया के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने एक नई पारी की शुरुआत की है. अब बिजनेस ग्राउंड पर भी धोनी के फेवरेट नंबर-7 का सिक्का चलेगा. गुरुवार को रांची के एक मॉल में धोनी ने स्पोर्ट्स और फिटनेस से सबंधित अपने एक्सक्लूसिव शो-रूम 'सेवन' का उद्धाटन किया. धोनी ने इंस्टाग्राम पर अपनी तस्वीर भी शेयर की है.
फिलहाल धोनी की योजना देश के अलग-अलग शहरों में 2020 तक 275 शो-रूम खोलने की है. जिन्हें 'सेवन' के नाम से जाना जाएगा. इस शो-रूम में ट्रैक शूट, जूते, परफ्यूम, स्पोर्ट्स गार्मेंट्स समेत स्पोर्ट्स से जुड़ी अन्य सामग्रियां मिलेंगी. इस मौके पर धोनी ने कहा, 'प्यार और स्नेह की वजह से बहुत दिनों के बाद आप लोगों के बीच हूं.' उद्धाटन के दौरान मॉल में धोनी के प्रशंसकों की भीड़ मौजूद रही.