scorecardresearch
 

अमेरिका में क्रिकेट को धोनी का थम्स अप

टीम इंडिया के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने अमेरिका में और अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच कराने का सुझाव दिया है. फ्लोरिडा में रविवार को बारिश ने भले ही भारत और वेस्टइंडीज़ के बीच दूसरे और आखिरी टी20 मुकाबला धो डाला हो. लेकिन धोनी ने कहा कि वो यहां फिर से आकर खेलना चाहेंगे.

Advertisement
X
महेंद्र सिंह धोनी, वनडे कप्तान, भारत
महेंद्र सिंह धोनी, वनडे कप्तान, भारत

Advertisement

टीम इंडिया के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने अमेरिका में और अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच कराने का सुझाव दिया है. फ्लोरिडा में रविवार को बारिश ने भले ही भारत और वेस्टइंडीज़ के बीच दूसरे और आखिरी टी20 मुकाबला धो डाला हो. लेकिन धोनी ने कहा कि वो यहां फिर से आकर खेलना चाहेंगे.

'अमेरिका में क्रिकेट की बल्ले-बल्ले'
बारिश ने भारत की उम्मीदों पर पानी जरूर फेरा, लेकिन अमेरिका में क्रिकेट को बढ़ावा देने की इस पहल से धोनी काफी उत्साहित दिखे. धोनी ने कहा, 'ये एक ऐसी जगह है जहां हम फिर से क्रिकेट खेलना चाहेंगे, वो एक त्रिकोणीय या चार देशों की वनडे मैच की सीरीज हो. या फिर वो टी20 सीरीज़ भी हो सकती है. शुरुआत में टी20 कराना बेहतर हो सकता है. ये ग्राउंड अच्छा है और ऐसे टूर्नामेंट हमें अमेरिका में ज्यादा वक्त बिताने का मौका भी देगा, क्योंकि अभी हमने लगातार दो दिन मैच खेले. ये हमारे शेड्यूल में भी आसानी से फिट हो सकता है क्योंकि साल के इस समय हम घर पर ज्यादा क्रिकेट नहीं खेलते'.

Advertisement

'अमेरिका में क्रिकेट खेलना फायदेमंद'
भारतीय खिलाड़ी साल भर लगातार क्रिकेट खेलते हैं लेकिन धोनी ने कहा अमेरिका में क्रिकेट कराना सभी के लिए फायदेमंद हो सकता है. 'ये सही है कि हमारा क्रिकेट कैलेंडर और भी भर जाएगा, लेकिन मुझे नहीं लगता कि मॉडर्न क्रिकेटर्स को इसका मलाल होगा. ये जगह (अमेरिका) क्रिकेट में और पैसा ला सकती है, यहां के लोग क्रिकेट को लेकर बेहद उत्साहित हैं और मैच टाइमिंग भी टीवी ब्रॉडकास्टर्स को भांति हैं. ये सभी के लिए अच्छा होगा'

Advertisement
Advertisement