झारखंड के मुख्यमंत्री रघुवर दास ने रविवार को कहा कि झारखंड के पर्यटन का प्रचार-प्रसार इसके ब्रांड एंबेसडर और भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी करेंगे. दास ने विश्व पर्यटन दिवस पर 'अनएक्सप्लोर्ड झारखंड-2105' कार्यक्रम में कहा, '2 अक्टूबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 13 करोड़ की लागत से होने वाले मालुती के टेराकोटा मंदिरों के संरक्षण का अभियान ऑनलाइन शुरू करेंगे.'
दास ने कहा कि राज्य में पारिस्थितिकीय पर्यटन, धार्मिक पर्यटन, सांस्कृतिक पर्यटन, मेडिकल पर्यटन, एडवेंचर और खनन पर्यटन की पर्याप्त संभावनाएं हैं.उन्होंने कहा कि राज्य में मेडिकल पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए अपोलो अस्पताल को प्रतीकात्मक एक रुपये में जमीन दी गई है.
मुख्यमंत्री रघुवर दास ने विश्व पर्यटन दिवस पर न सिर्फ भारत बल्कि पूरी दुनिया के पर्यटकों को शुभकामनांए देते हुए झारखण्ड आने का न्यौता दिया. उन्होंने कहा कि झारखण्ड के गौरवशाली इतिहास , विशिष्ट संस्कृति और प्राकृतिक सुन्दरता को पर्यटन के विश्व मानचित्र पर लाकर झारखण्ड की ब्रांडिंग करनी है.