टीम इंडिया के पूर्व कप्तान कपिल देव आज (6 जनवरी) अपना 65वां जन्मदिन सेलिब्रेट कर रहे हैं. दुनिया के महान ऑलराउंडरों में से एक कपिल देव ने 1983 के विश्व कप में भारतीय टीम को ऐतिहासिक जीत दिलाई थी. कपिल देव की कप्तानी में उस विश्व कप जीत ने भारतीय क्रिकेट को नई राह दिखाई थी. गेंदबाजी में तो कपिल देव कहर बनकर टूटते ही थे, लेकिन उनकी तूफानी बैटिंग के भी क्रिकेट फैन्स दीवाने थे.
क्या कपिल देव ने नहीं डाली एक भी नो-बॉल?
1983 के विश्व कप में जिम्बाब्वे के खिलाफ टनब्रिज वेल्स के मैदान पर खेली गई उनकी नाबाद 175 रनों की पारी को कौन भूल सकता है. वैेसे कपिल देव को लेकर कई किस्से-कहानियां फेमस हैं. कई लोग ये मानते हैं कि कपिल देव ने इंटरनेशनल करियर में एक भी नो-बॉल नहीं फेंकी. सोशल मीडिया पर इससे जुड़े कई पोस्ट देखने को मिलते हैं.
आपको बता दें कि लोगों का ये दावा गलत है. साल 1994 में खेली गई सिंगर वर्ल्ड सीरीज के तीसरे मैच में कपिल देव ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ नो-बॉल फेंकी थी. उस मैच में 2 नो-बॉल फेंकी गई थीं. कपिल के अलावा भारत के ही मनोज प्रभाकर ने भी एक नो-बॉल फेंकी थी. उस सिंगर वर्ल्ड सीरीज में भारत के अलावा पाकिस्तान, ऑस्ट्रेलिया और मेजबान श्रीलंका ने भाग लिया था. फाइनल मैच में भारत ने श्रीलंका को छह विकेट से पराजित किया था.
ये एकमात्र मौका नहीं रहा, जब कपिल देव के नो बॉल फेंकने का सबूत मिलता है. कपिल देव ने अपना डेब्यू टेस्ट मैच साल 1978 में पाकिस्तान के खिलाफ फैसलाबाद में खेला था. उस टेस्ट मैच का पहला ओवर कपिल देव ने ही डाला था. अपने पहले ही ओवर में कपिल देव ने एक नो-बॉल भी फेंकी थी. इसका वीडियो भी इंटरनेट पर मौजूद है. इन दो उदाहरणों से साबित होता है कि कपिल देव ने अपने इंटरनेशनल करियर में नो-बॉल फेंकीं.
ऐसा रहा कपिल देव का इंटरनेशनल करियर
कपिल देव ने अपने 16 साल के टेस्ट करियर में 131 मैच खेले, जिसमें उन्होंने 31.05 की औसत से 5248 रन बनाए और 434 विकेट अपने नाम किए. कपिल देव ने टेस्ट करियर में 8 शतक और 27 अर्धशतक जमाए थे. उन्होंने 23 बार पारी में 5 विकेट और मुकाबले में दो बार 10 विकेट भी अपने नाम किए.
356 intl. matches 👌
— BCCI (@BCCI) January 6, 2024
9031 intl. runs 🙌
687 intl. wickets 👏
India’s 1983 World Cup-winning Captain 🏆
Wishing the legendary @therealkapildev - #TeamIndia's greatest all-rounder - a very happy birthday 🎂👏 pic.twitter.com/2wDimcObNK
कपिल देव ने भारत की ओर से कुल 225 वनडे इंटरनेशनल खेले, जिसमें उन्होंने 95.07 के स्ट्राइक रेट और 23.79 की औसत से कुल 3783 रन बनाए. वनडे क्रिकेट में कपिल देव के नाम एक शतक और 14 अर्धशतक दर्ज हैं. इसके अलावा उन्होंने 27.45 की एवरेज से 253 विकेट भी अपने नाम किए थे.